Advertisement

वेलेंटाइन डे पर रंगीन हुआ गुलाबी शहर, देखने को मिल रहे एक से एक इवेंट और कस्टमाइज्ड गिफ्ट

राजस्थान के जयपुर में वेलेंटाइन डे मनाने के कई तरीके देखने को मिल रहे हैं. गुलाबी शहर इस समय रंगीन और रोमांटिक माहौल से भरा हुआ है. जयपुर के बाजारों में इस बार पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स का ट्रेंड काफी बढ़ चुका है. प्रेमी जोड़े अब एक दूसरे को सिर्फ फूल और चॉकलेट्स नहीं, बल्कि पर्सनलाइज्ड ज्वैलरी, कस्टमाइज्ड फोटो, और कलाकृतियां गिफ्ट कर रहे हैं.

वेलेंटाइन डे पर रंगीन हुआ गुलाबी शहर, देखने को मिल रहे एक से एक इवेंट और कस्टमाइज्ड गिफ्ट वेलेंटाइन डे पर रंगीन हुआ गुलाबी शहर, देखने को मिल रहे एक से एक इवेंट और कस्टमाइज्ड गिफ्ट
रिदम जैन
  • जयपुर,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

वेलेंटाइन डे का दिन उन लोगों के लिए खास होता है जो अपने प्यार का इजहार करते हैं, और राजस्थान के जयपुर में इस दिन को मनाने के कई तरीके देखने को मिल रहे हैं. गुलाबी शहर इस समय रंगीन और रोमांटिक माहौल से भरा हुआ है. जगह-जगह पर प्रेमी जोड़ों के लिए खास आयोजन किए गए हैं, और सबसे खास बात यह है कि इस बार शहर में वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए बहुत ही व्यक्तिगत और अनोखे गिफ्ट्स की पेशकश की जा रही है.

Advertisement

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स का बढ़ा ट्रेंड 

जयपुर के बाजारों में इस बार पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स का ट्रेंड काफी बढ़ चुका है. प्रेमी जोड़े अब एक दूसरे को सिर्फ फूल और चॉकलेट्स नहीं, बल्कि पर्सनलाइज्ड ज्वैलरी, कस्टमाइज्ड फोटो, और कलाकृतियां गिफ्ट कर रहे हैं. इन गिफ्ट्स पर प्रेमी के नाम, उनकी खास डेट, या फिर उनका एक रोमांटिक संदेश लिखवाया जा सकता है. 

रेट्रो म्यूजिक रिकॉर्ड्स और रोड ट्रिप के लिए गाइडबुक्स

इसके अलावा, जयपुर के कुछ प्रसिद्ध क्यूरेटेड गिफ्ट शॉप्स ने प्रेमी जोड़ों के लिए खास कस्टमाइज्ड गिफ्ट बॉक्स भी तैयार किए हैं. इन बॉक्स में फ्रेश फ्लॉवर डेकॉर, पर्सनलाइज्ड बास्केट, रेट्रो म्यूजिक रिकॉर्ड्स, लैमप्स, वाइन ग्लासेज, और ड्राइविंग ट्रिप के लिए खास गाइडबुक्स जैसी चीजें होती हैं. खास बात यह है कि इन गिफ्ट बॉक्स्स को हर जोड़ी की पसंद के अनुसार कस्टमाइज किया जा सकता है.

Advertisement

मगर अगर बात करें वेलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन की, तो जयपुर में इस दिन को खास बनाने के लिए कई रोमांटिक और इंटरेस्टिंग एक्टिविटीज़ का आयोजन हो रहा है. यहाँ पर वे लोग भी खास प्लान कर सकते हैं, जो इस दिन को कुछ नया और रोमांटिक तरीके से मनाना चाहते हैं.

सिटी पैलेस और आमेर फोर्ट में खास इंतजाम

एक तरफ जहां जोड़े शाही महलों और किलों की सैर कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर में कई रोमांटिक डिनर डेट्स और थीम-आधारित रेस्टोरेंट्स का आयोजन भी हो रहा है. जयपुर का ‘सिटी पैलेस’ और ‘आमेर किला’ जैसे ऐतिहासिक स्थल प्रेमी जोड़ों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बन चुके हैं. इन किलों के आंगन में वेलेंटाइन डे के मौके पर स्पेशल रोशनी और संगीत के इंतजाम के साथ इस दिन को और भी खास बनाया जा रहा है.

रिसॉर्ट्स में लाइव म्यूजिक और कस्टमाइज्ड मेनू

इसके साथ-साथ, जयपुर के कई लक्ज़री होटल्स और रिसॉर्ट्स में वेलेंटाइन डे स्पेशल डिनर का आयोजन हो रहा है. इन डिनर डेट्स में कैंडल लाइट डिनर, लाइव म्यूजिक और कस्टमाइज्ड मेनू की पेशकश की जा रही है. प्रेमी जोड़े इन जगहों पर एक साथ बैठकर अपने प्यार का जश्न मना सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement