Advertisement

पुष्कर मंदिर में दर्शन-अजमेर में रैली... पीएम मोदी के मिशन राजस्थान का आज शंखनाद

पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य राजस्थान का लगातार दौरा कर रहे हैं. आज उनकी अजमेर में एक मेगा रैली है. हालांकि रैली को संबोधित करने से पहले वह देश में एक मात्र ब्रह्माजी के मंदिर में दर्शन करने पुष्कर जाएंगे. इससे पहले पीएम 10 मई को राजसमंद और सिरोही आए थे.

पीएम मोदी पुष्कर में ब्रह्माजी के मंदिर में करेंगे पूजा (फाइल फोटो) पीएम मोदी पुष्कर में ब्रह्माजी के मंदिर में करेंगे पूजा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज अजमेर में मेगा इवेंट है. वह यहां एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाएंगे. पीएम सबसे पहले पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस पर निशाना साध सकते हैं. वहीं रैली के बाद वह राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के दिग्गज नेताओं को तैयारी तेज करने के लिए कह सकते हैं.

Advertisement

बीजेपी के सूत्रों ने इंडिया टुडे को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री अपनी अजमेर रैली के साथ राजस्थान की चुनावी नीतियों और योजनाओं के साथ 8 लोकसभा सीटों और 45 विधानसभा सीटों के मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. 

देशभर में मोदी सरकार नौ वर्ष के कार्यकाल में हुए विशेष कामों और योजनाओं के बारे में लोगों तक संदेश पहुंचाने का काम करेगी, जिसकी शुरुआत वह अजमेर से कर रही है. पीएम की रैली के लिए अजमेर में 5 हजार से ज्यादा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, अश्विनी वैष्णव, राज्य पार्टी अध्यक्ष सीपी जोशी, कैलाश चौधरी समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.

दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने की कोशिश

बीजेपी की योजना है कि मोदी की यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए पूरे अजमेर में होर्डिंग लगाए जाएं. सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेताओं को यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य दिया गया है कि पीएम की रैली में कम से कम 2 लाख लोग जुटने चाहिए.

Advertisement

अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि रैली के लिए 45 विधानसभा और आठ लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं को जुटाया जा रहा है. इस निर्वाचन क्षेत्र में अजमेर, नागौर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, जयपुर और पाली जिलों में आते हैं. इन जिलों की 45 विधानसभा सीटों में से 21 पर कांग्रेस, 19 पर बीजेपी, तीन पर निर्दलीय और दो पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कब्जा है.

10 मई को राजसमन्द और सिरोही का किया था दौरा

पीएम का इस महीने राजस्थान का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले वह 10 मई को राजसमंद और सिरोही का भी दौरा किया है. पीएम ने सबसे पहले राजसमन्द में नाथद्वारा के प्रसिद्ध श्रीनाथजी के दर्शन किए थे. इसके बाद 5500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण किया था. इसके बाद वह सिरोही के आबू रोड में बीजेपी की जनसभा में शामिल हुए है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि यहां कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है, जहां मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों और विधायकों को अपने मुख्‍यमंत्री पर भी भरोसा नहीं है. कांग्रेस की स्वार्थ की राजनीति का परिणाम राजस्‍थान को भी उठाना पड़ रहा है.

दिसंबर में हो सकते हैं चुनाव

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. 2018 में दिसंबर में ही चुनाव हुए थे. तब कांग्रेस ने 200 विधानसभा सीटों में से 100 पर कब्जा कर लिया था, जबकि बीजेपी के खाते में 73 सीटें ही आई थीं. इसके अलावा बीएसपी के छह और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन प्रत्याशी जीते थे. हालांकि बाद में बीएसपी के सभी विधायक पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. यहां बहुमत के लिए 101 सीटों की जरूरत होती है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement