Advertisement

एक हफ्ते में दूसरी बार जयपुर दौरे पर PM मोदी, राजस्थान को देंगे कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री राजस्थान के आठ जिलों से गुजरने वाली राज्य की सबसे बड़ी नहर परियोजना PKC-ERCP की आधारशिला जयपुर के ददीया गांव में रखेंगे. इससे राजस्थान के आसपास के 21 जिलों को फायदा होगा. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे. 

जयपुर के दौरे पर PM मोदी (फाइल फोटो: PTI) जयपुर के दौरे पर PM मोदी (फाइल फोटो: PTI)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह में दूसरी बार मंगलवार को जयपुर जा रहे हैं. पीएम मोदी राजस्थान की दो सबसे बड़ी नहर परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री 500 करोड़ की 26 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.

प्रधानमंत्री राजस्थान के आठ जिलों से गुजरने वाली राज्य की सबसे बड़ी नहर परियोजना PKC-ERCP की आधारशिला जयपुर के ददीया गांव में रखेंगे. इससे राजस्थान के आसपास के 21 जिलों को फायदा होगा. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

खत्म हो जाएगा मध्य प्रदेश और राजस्थान का जल विवाद

आजादी के बाद से राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच चल रहा जल विवाद भी इस नहर परियोजना से खत्म हो जाएगा. इस परियोजना का 70 फीसदी खर्च केंद्र वहन करेगा. राजस्थान की दशकों पुरानी मांग कल पीएम मोदी के हाथों पूरी होने जा रही है. पूर्वी राजस्थान की यह नहर परियोजना कांग्रेस के सबसे मजबूत वोट बैंक वाले इलाके से होकर गुजर रही है.

राजस्थान, हरियाणा और केंद्र के बीच एमओयू की घोषणा

लिहाजा बीजेपी के लिए सियासी रूप से भी यह परियोजना महत्वपूर्ण है. इसके अलावा शेखावटी इलाके की जल परियोजना के लिए राजस्थान, हरियाणा और केंद्र के बीच एमओयू की भी घोषणा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा का नाम 'हर घर खुशहाल योजना का शुभारंभ' रखा गया है. 

Advertisement

कई परियोजनाओं का नया चरण शुरू करेंगे पीएम मोदी

पीएम इस मौके पर पीएम सूर्य घर योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, हर घर जल योजना के नए चरण की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी राजस्थान की तीन महत्वपूर्ण रेल योजनाओं के दोहरीकरण का शिलान्यास और एक के अमान परिवर्तन का उद्घाटन भी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement