Advertisement

डकैती और हत्या की योजना बनाते 8 गैंगस्टर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

उदयपुर पुलिस ने डकैती और हत्या की योजना बनाते 8 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए गए. एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहा था. पुलिस को 6 पिस्टल, 7 मैगजीन, 19 जिंदा कारतूस, 2 खाली कारतूस, मिर्ची पाउडर और स्कार्पियो गाड़ी बरामद हुई.

पुलिस ने 8 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया पुलिस ने 8 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया
सतीश शर्मा
  • उदयपुर ,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

राजस्थान के उदयपुर की अम्बामाता थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन समेत आठ बदमाशों को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को 6 पिस्टल, 7 मैगजीन, 19 जिंदा कारतूस, 2 खाली कारतूस, मिर्ची पाउडर और स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गई है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है. 

Advertisement

इस मामले पर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन सायफान स्थित एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम शिल्पग्राम के पास पहुंची और सभी आरोपियों को दबोच लिया. इस कार्रवाई के बाद से नरेश गैंग के अन्य गुर्गे मोबाइल बंद करके लापता हो गए है. पुलिस का कहना है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

डकैती की योजना बनाते 8 गैंगस्टर गिरफ्तार 

बताया जा रहा है कि नरेश की गैंग के गुर्गे प्रणीण पालीवाल गैंग के प्रवीण वसीटा को मारने की फिराक में भी थे. लेकिन गुप्त सूचना के बाद पुलिस साजिश का मास्टारमाइंड नरेशन हरिजन और सहयोगी प्रमोद धारी समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. 

बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथिरार बरामद

Advertisement

एसपी यादव ने बताया कि डकैती करने से पूर्व ही शिल्पग्राम के पास जंगलों से हिस्ट्रीशीटर नरेश पुत्र श्यामलाल, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र बाबूलाल राठौड़, अविनाश पुत्र रमेश गुर्जर, आदित्या पुरी पुत्र शंकरलाल खारोल के कब्जे से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया. पुलिस पकड़े गए इन बदमाशों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement