Advertisement

जयपुर में सरेआम पुलिस कांस्टेबल की पिटाई, लोगों ने फोड़ दिया सिर, Video

युवक को अगवा कर उसके परिवार से पैसे मांगने के आरोप में जयुपर में एक कांस्टेबल को भीड़ ने जमकर पीटा. इतना मारा की उसके चेहरे और सिर पर जख्म हो गए. खून से लहुलुहान कांस्टेबल को पुलिसकर्मियों ने भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

घायल पुलिसकर्मी शैलेंद्र सिंह. घायल पुलिसकर्मी शैलेंद्र सिंह.
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

राजस्थान के जयपुर में एक पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. खून से लथपथ कांस्टेबल को लोग दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं. कांस्टेबल पर युवक को घर से अगवा करने और उसके परिजनों से 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया गया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने कांस्टेबल को लोगों के चंगुल से छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement

दरअसल, घटना जयपुर के कानोता थाना इलाके के रिंग रोड़ पर 28 मार्च को हुई थी. गांधीनगर थाने में तैनात कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह को भीड़ ने जमकर पीटा. इतना मारा की वह खून से लथपथ हो गया. लोगों का आरोप था कि शैलेंद्र ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर खो नागोरियान के राजेंद्र नगर के रहने वाले युवक अनमोल को घर से उठाकर अपने साथ ले गए और परिजनों को धमकी भरा कॉल करके 50 हजार रुपए की डिमांड की थी.

देखें वीडियो...

 

बताया गया कि शैलेंद्र के बताए पते पर अनमोल के परिजन और अन्य लोग पहुंचे थे. वहां पर सभी ने शैलेंद्र सहित उसके साथियों को घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया. मार-मार कर जख्मी भी कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कानोता थाना पुलिस पहुंची और शैलेंद्र को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. 

Advertisement

ड्यूटी से गायब चल रहा है शैलेंद्र

कांस्टेबल शैलेंद्र का कहना है कि वह एक केस की जांच के लिए गया हुआ था,लेकिन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी. वहीं, सामने आया है कि शैलेन्द्र सिंह की ड्यूटी न्यायिक मजिस्ट्रेट की सुरक्षा में लगी हुई है.

किया गया लाइन हाजिर

मगर, वह एक सप्ताह से गायब ड्यूटी पर नहीं जा रहा है. फिलहाल पुलिस विभाग ने उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ जांच कराई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement