Advertisement

Video: सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बाइक पर खतरनाक स्टंट, पुलिस ने युवक को सिखाया सबक

राजस्थान के जयपुर में कुछ युवकों का बाइक पर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देख सड़क पर चलने वाले लोग घबरा गए. फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक को और वीडियो बनाने वाले दोस्त को चेतावनी देकर छोड़ दिया लेकिन उनकी बाइक का चालान काटकर उसे जब्त कर लिया.

बाईक पर स्टंट करता युवक. बाईक पर स्टंट करता युवक.
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लोग आजकल कुछ भी करने को तैयार जाते हैं. इस दौरान लोग अपनी जान भी हथेली पर ले लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान के जयपुर से सामने आया है. यहां एक युवक बीच सड़क पर ट्रैफिक के बीच चलती बाइक पर स्टंट करने लगा. इसे देख सड़क पर गाड़ी चालाने वाले कई लोग घबरा गए. हालांकि, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस ने युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जयपुर के जवाहर लाल नेहरू मुख्य मार्ग का है. यह रास्ता एयरपोर्ट और अल्बर्ट हॉल को जोड़ता है. यहां के एक मॉल के आगे युवक गले में मालाएं डाले और मुंह पर केक लगाकर राजस्थानी सॉन्ग पर बाइक पर स्टंट कर रहा था. उसके बाकी दो दोस्त दूसरी बाइक पर उसका वीडियो अलग-अलग एंगल से बना रहे थे.

देखें वीडियो...

लोगों ने स्टंट करने का बनाया वीडियो

युवकों की इस हरकत के चलते सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया. कुछ लोगों को यह अंदेशा हो रहा था कि कोई अनहोनी न हो जाए. लोगों ने स्टंट करने का वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया. फिर किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसी बीच वायरल हो रहा वीडियो पुलिस के हाथ लग गया.

Advertisement

युवकों को छोड़ा, बाइक जब्त

वहीं इस मामले में जवाहर सर्किल थाने के कांस्टेबल शांतिलाल ने बताया कि बाइक पर स्टंट करने वाले युवक की पहचान 25 साल के हेमंत मीणा के रूप में हुई है. वह जयपुर में रहकर पढ़ाई करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे खतरनाक स्टंट करता है और वीडियो बनाता है.

पुलिसकर्मी ने बताया कि वायरल वीडियो भी उसके दोस्तों ने बनाया था. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच कर हेमंत और उनके दोस्तों को थाने थाने आई और चेतावनी दे कर छोड़ दिया, लेकिन बाइक का चालान काटकर उसे जब्त कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement