Advertisement

मेहंदी के खेत में पहुंची पुलिस, 15 पौधों को देखकर दंग रह गई

राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक खेत में घुसी पुलिस ने जो नजारा देखा, उससे दंग रह गई. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस को इनपुट मिला कि कादरनगर निवासी पप्पुलाल धाकड़ के खेत में अवैध रूप से गांजे के पौध लगाए गए हैं.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
फिरोज अहमद खान
  • झालावाड़,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

आए दिन नशा तस्करी की हैरान कर देने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं. मगर, राजस्थान के झालावाड़ जिले में मेहंदी के एक खेत में घुसी पुलिस ने जो नजारा देखा, उससे दंग रह गई. यहां लगे 15 पौधों से 11 किलो से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया गया है. इस काम में शामिल शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस को इनपुट मिला कि कादरनगर निवासी पप्पुलाल धाकड़ के खेत में अवैध रूप से गांजे के पौध लगाए गए हैं. हैरानी वाली बात ये है कि लोगों और पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए मेहंदी के पेड़ों के बीच गांजे के पौधे उगाए गए थे.

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी थाना सुनेल और जिला स्पेशल टीम (DST) झालावाड़ ने कार्रवाई की. इस दौरान पप्पुलाल धाकड़ के खेत में अवैध रूप से उगाए 15 गांजे के पौधों को जब्त किया. इसका वजन 11 किलो 400 ग्राम है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है.

Advertisement

बीबीए कर चुकी लड़की को नौकरी नहीं मिली तो बन गई स्मगलर

बीते साल यूपी में ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 पुलिस और स्वाट टीम ने फ्लिपकार्ट के लिफाफे में गांजा और चरस रखकर तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने एक युवती सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन लोगों के कब्जे से करीब 20 किलो गांजा और 400 ग्राम चरस बरामद हुई थी. 

गिरफ्तार की गई लड़की ग्रेटर नोएडा से बीबीए कर चुकी थी. इसके बाद जब उसे नौकरी नहीं मिली तो गलत रास्ते पर कदम बढ़ा दिया. वह अपने बुआ के लड़कों चिंटू व बिंटू के साथ गांजा तस्करी करने लगी. वाट्सएप कॉल से चिंटू व बिंटू ग्राहकों से संपर्क करते थे. इसके बाद लड़की को लोकेशन दी जाती थी और सप्लाई की जाती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement