Advertisement

जयपुर: राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सभी निजी अस्पताल बंद

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ज्वाइंट एक्शन कमेटी की सफल बातचीत के बाबजूद राइट टू हेल्थ बिल का विरोध जारी है. रविवार को सभी निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने अपने अस्पताल बंद करने का निर्णय लिया था. इन अस्पतालों में शनिवार रात से ही बायकॉट शुरू हो गया था. इसी बीच विरोध कर रहे डॉक्टरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

सद्बुद्धि यज्ञ करकते डॉक्टर सद्बुद्धि यज्ञ करकते डॉक्टर
शरत कुमार/विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

राजस्थान के जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इससे पहले डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मीटिंग की थी. ज्वाइंट एक्शन कमेटी की सफल समझौता के बावजूद राइट टू हेल्थ बिल का विरोध जारी हैं. इसको लेकर प्रदेशभर में रविवार को सभी निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने अपने-अपने हॉस्पिटल बंद करने का निर्णय लिया था. 

Advertisement

इसके साथ ही हॉस्पिटलों में शनिवार रात से से ही सरकार की महत्वपूर्ण चिरंजीवी योजना और आरजीएचएस का बायकॉट शुरू हो गया था. वहीं, हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवाएं भी बंद रहीं. इसके चलते मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान रविवार को जयपुर मेडिकल एसोसिएशन भवन में सभी डॉक्टरों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया.

आला अधिकारियों ने समझौते का नहीं किया पालन- ज्वाइंट एक्शन कमेटी चेयरमैन

मामले में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया, "23 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ज्वाइंट एक्शन कमेटी की सफल समझौता वार्ता की गई. इसके बावजूद राज्य के आला अधिकारियों ने उसका पालन नहीं किया.  इसके कारण सभी डॉक्टर गुस्से में हैं. इसको लेकर ही राज्य के सभी डॉक्टर आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं."

वहीं, जॉइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील चुग ने बताया कि राईट टू हैल्थ बिल के खिलाफ सभी डॉक्टर्स एक मंच पर खड़े हैं. इसको लेकर IMA राजस्थान और जॉइंट एक्शन कमेटी ने ही विरोध का ऐलान किया हैं. आरोप है कि सरकार ने उनके साथ वादा खिलाफी की है. बिल में जो परिवर्तन हम चाहते थे, वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आश्वासन के बाद भी पूरे नहीं किए गए हैं. 

Advertisement

सभी सेवाओं को बंद करने का फैसला निजी अस्पतालों ने लिया- मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष

इसके बाद ही राजस्थान में सभी प्राइवेट अस्पताल में सेवा इमरजेंसी सहित पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है. इसमें प्राइवेट हॉस्पिटल में सरकार की आरजीएचएस, चिरंजीवी योजनाओं का भी बहिष्कार होगा. साथ ही इमरजेंसी सेवाओं सहित सभी सेवाओं को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद करने का फैसला निजी अस्पतालों ने लिया हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement