Advertisement

पोलो ग्राउंड में मैच देख रहे थे गहलोत गुट के विधायक, सवाल पर सीपी जोशी बोले- नो कॉमेंट

राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है. जयपुर से दिल्ली तक मची हलचल के बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी और कई माननीय पोलो मैच का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. सीपी जोशी नो कमेंट कहकर इससे जुड़ा सवाल टाल गए जबकि खेल मंत्री अशोक चंदाना ने इसे निजी जीवन का अंग बताया है.

पोलो मैच देखने पहुंचे थे कई माननीय पोलो मैच देखने पहुंचे थे कई माननीय
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

राजस्थान कांग्रेस में सियासी खेला चल रहा है. मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में करीब 90 विधायक लामबंद हो गए हैं और आलाकमान को आंख दिखा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान से एक और तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर आई है खेल के मैदान से जहां गहलोत सरकार के खेल मंत्री पोलो खेल रहे हैं तो वहीं विधानसभा के स्पीकर समेत कुछ माननीय इस मुकाबले का लुत्फ ले रहे हैं. 

Advertisement

राजस्थान के कुछ माननीय खेल के मैदान में पोलो का आनंद ले रहे थे. इन माननीयों में राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी भी थे. सीपी जोशी से जब पोलो मैच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सीपी जोशी बस इतना बोलकर निकल गए कि यहां पोलो को लेकर नो कमेंट.

वहीं, दूसरी तरफ खेल मंत्री अशोक चंदाना ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि पोलो मैच खेलना मेरे व्यक्तिगत जीवन से जुड़ा है. इसका राजनीति से कोई लेनादेना नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि हम अपने आलाकमान और लोगों के प्रति उत्तरदायी हैं.

राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चंदाना ने विधायक दल की मीटिंग और विधायकों के पोलो मैच देखने को लेकर सवाल पर कहा कि हम आलाकमान और जनता को जवाब देंगे.

Advertisement

पोलो मैच देखने के लिए विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी मैदान में पहुंचे थे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक से किनारा कर पोलो मैच देखने पहुंचने को लेकर किसी भी नेता ने कोई बयान नहीं दिया है.

गौरतलब है कि अशोक गहलोत के बाद राजस्थान सरकार की कमान किसे दी जाए, इसे लेकर विधायकों की राय जानने के लिए जयपुर पहुंचे थे. कांग्रेस पर्यवेक्षक के रूप में जयपुर पहुंचे अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी बुलाई थी लेकिन अशोक गहलोत के समर्थक विधायकों ने इस बैठक से किनारा कर लिया.

गहलोत के समर्थन में विधायक खुलकर उतर आए और ठीक उसी समय मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर मीटिंग की जिस समय विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. शांति धारीवाल के आवास पर मीटिंग के बाद विधायक बस में सवार होकर स्पीकर सीपी जोशी के आवास पर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा लेकर पहुंच गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement