Advertisement

नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर अब जोधपुर में गर्दन काटने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद अब जोधपुर में एक आरोपी ने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने पर गर्दन काटने की धमकी दी है. महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है.

नूपुर शर्मा (फाइल फोटो) नूपुर शर्मा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • जोधपुर,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST
  • वकीलों के क्लर्कों के ग्रुप में फॉरवर्ड किया था मैसेज
  • आरोपी ने धमकियां देना शुरू कर दिया

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. अब जोधपुर में आरोपी सोहेल खान ने भी इसी तरह की धमकी दी है. पुलिस के मुताबिक महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट शेयर किया था. इसके बाद आरोपी सोहेल खान ने गर्दन काटने की धमकी देना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने कहा कि महेंद्र सिंह राजपुरोहित को आरोपी लगातार धमकियां दे रहा था. इसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. 

ये भी पढ़ें उदयपुर हत्याकांड: कन्हैयालाल के समर्थन में किया पोस्ट, नाबालिग को जान से मारने की धमकी 

पुलिस ने बताया कि महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने एक जुलाई को वकीलों के क्लर्कों के एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज फॉरवर्ड किया था. हालांकि उन्होंने इसे तुरंत हटा भी लिया था, साथ ही कहा कि गलती से ये फॉरवर्ड हो गया है. 

इसके बाद महेंद्र सिंह के साथी नदीम ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि दोनों राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ में क्लर्क हैं. महेंद्र सिंह ने अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की.

Advertisement

ये भी पढ़ें '10 दिन के अंदर सिर तन से जुदा', उदयपुर के बाद भरतपुर में दो लोगों को धमकी

न्यायमूर्ति बीरेंद्र कुमार की एकल पीठ ने याचिका पर सुनवाई की और महेंद्र सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. साथ ही पुलिस को महेंद्र सिंह और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए. 

उदयपुर में हुई थी टेलर की हत्या

 28 जून को कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. हत्यारे रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे थे. इस दौरान जब कन्हैया लाल नाप लेने लगे तो आरोपियों ने छुरा और चाकुओं से हमला कर दिया. घटना में दुकान में काम करने वाले दो कर्मचारी भी घायल हुए हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement