1 वोट की टीस : 1999 में वाजपेयी सरकार हारी, अब राज्यसभा चुनाव में भी लगा BJP को झटका
राजस्थान राज्यसभा चुनाव के रिजल्ट आ गए हैं. कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को 43 वोट, मुकुल वासनिक को 42, प्रमोद तिवारी को 41 वोट वोट मिले. वासनिक के खाते का एक वोट रिजेक्ट हुआ है.
कांग्रेस के प्रमोद तिवारी दूसरी बार राज्यसभा के सदस्य चुने गए हैं.