
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने और छेड़छाड़ करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. आरोपी फरार है. मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल के सामने धरना दिया. लोगों की मांग है कि प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई हो. पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने थाने में शिकायत की है.
आरोप है कि प्रिंसिपल गुरुदयाल मेहरडा ने कक्षा-12 की नाबालिग छात्रा को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे. साथ ही स्कूल के सीसीटीवी कैमरे बंद करवाकर प्रिंसिपल अपने ऑफिस में छात्राओं को बुलाता है और गलत हरकत करता है.
'जब तक प्रिंसिपल को हटाया नहीं जाता, धरना जारी रहेगा'
इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने ग्रामीणों को बताया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के सामने धरना दिया और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी, जब तक प्रिंसिपल को हटाया नहीं जाता, धरना जारी रहेगा.
'उसने एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों बार कॉल की'
इस मामले में सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि प्रिंसिपल की कॉल डिटेल निकलवाई गई है. इसमें ये बात सामने आई है कि वो रात में मिस कॉल और कॉल भी करता है. उसने एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों बार कॉल की है.
'आरोप सही पाए गए तो सख्त कार्रवाई होगी'
ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से भी प्रिंसिपल की शिकायत की है. विभाग के एसीबीईओ का कहना है कि शिकायत मिली है. जांच करवाएंगे, अगर प्रिंसिपल पर लगे आरोप सही पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.