Advertisement

प्रिंसिपल ने लड़की पर की भद्दी टिप्पणी, फिर ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा

बूंदी जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को पुलिस ने स्कूल में खेल आयोजन के दौरान एक लड़की पर कथित तौर पर भद्दी टिप्पणी करने के आरोप में हिरासत में लिया है. आरोप है कि प्रिंसिपल ने स्कूल में खेल आयोजन के दौरान 12वीं कक्षा की छात्रा पर कथित तौर पर भद्दी टिप्पणी की थी.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • बूंदी,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

राजस्थान के बूंदी जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को पुलिस ने स्कूल में खेल आयोजन के दौरान एक लड़की पर कथित तौर पर भद्दी टिप्पणी करने के आरोप में हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार को स्कूल में खेल आयोजन के दौरान हुई. आरोपी की पहचान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल श्योजी लाल मीना के रूप में हुई है. 12वीं कक्षा की छात्रा पीड़िता ने श्योजी लाल मीणा पर उसके साथ दुर्व्यवहार करने और बार-बार भद्दी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: बोर्ड परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़... विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट

स्कूल के कमरे में प्रिंसिपल बंधक बनाया और पीटा

पीड़िता के आरोपों के बाद स्थानीय लोग परिसर के आसपास इकट्ठा हो गए और मीणा को स्कूल के एक कमरे में बंधक बना लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रिंसिपल की पिटाई की. नैनवां थाने के एसएचओ महेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने तब तक उसकी पिटाई की, जब तक पुलिस ने हस्तक्षेप करके उसे हिरासत में नहीं ले लिया.

Advertisement

छात्रा के शिकायत पर मामला दर्ज

एसएचओ महेंद्र यादव ने आगे बताया, शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की आगे की जांच जारी है. इस बीच बूंदी के जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास ने बताया कि मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement