Advertisement

बूंदी: महिला टीचर ने लगाया प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज

बूंदी से एक सरकारी स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल द्वारा महिला टीचर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर तालेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि प्रिंसिपल ने कई बार उसके साथ छेड़छाड़ की. वो उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • बूंदी,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

राजस्थान के बूंदी से एक कार्यवाहक प्रिंसिपल द्वारा महिला टीचर से गंदी हरकत और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है उसे लंबे समय से परेशान किया जा रहा था. टीचर ने आरोपी प्रिंसिपल जगदीश मेघवाल के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 

पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर तालेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि प्रिंसिपल ने कई बार उसके साथ छेड़छाड़ की. वो उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था. छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसने अधिकारियों से मिली भगत कर झूठी शिकायतों के आधार पर उसे एपीओ करवा दिया. 

Advertisement

कार्यवाहक प्रिंसिपल ने महिला टीचर से की छेड़छाड़

शिक्षिका कहना है कि उसे झूठे मामले में फंसाने की भी धमकी दी गई. वह पिछले 10 सालों से स्कूल में कार्यरत है और लंबे समय से प्रिंसिपल द्वारा मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस का कहना है कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की एक शिक्षिका ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया है. कक्षा में आकर उसके साथ छेड़छाड़ और गलत बातें की. उच्च अधिकारी को शिकायत करने के पर विभागीय रिकॉर्ड खराब करने की धमकी भी दी. 

Advertisement

(रिपोर्ट- भवानी सिंह हाड़ा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement