Advertisement

सरकारी इंजीनियर के 6 ठिकानों पर छापे... अब तक 17 प्लॉट, ₹50 लाख कैश और 18 बैंक अकाउंट मिले, 3 लॉकर आज खुलेंगे

एंटी करप्शन ब्यूरो ने इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल की कमाई से 205 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति का पता लगाया है. जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और हरियाणा के फ़रीदाबाद स्थित मित्तल के छह ठिकानों से 17 प्लॉट के अलावा 50 लाख रुपया नकद मिले हैं.

इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल के ठिकानों पर ACB का छापा. इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल के ठिकानों पर ACB का छापा.
शरत कुमार
  • जयपुर ,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

Rajasthan News: एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे में लोक निर्माण विभाग (PWD) इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल अरबपति निकला. जांच एजेंसी ने अब तक मित्तल की कमाई से 205 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति का पता लगाया है. जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और हरियाणा के फ़रीदाबाद स्थित मित्तल के छह ठिकानों से 17 प्लॉट के अलावा 50 लाख रुपया नकद मिले हैं.

एंटी करप्शन ब्यूरो को इनपुट मिला था कि XEN दीपक कुमार मित्तल बेफिक्र होकर रिश्वत लेता है. इस बात की पुष्टि करने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने दीपक कुमार मित्तल के ख़िलाफ़ ऑपरेशन बेफिक्र लॉन्च किया. जैसे ही एंटी करप्शन ब्यूरो को ये ख़बर मिली कि आज दीपक कुमार के पास घूस के 50 लाख रुपये नगद पहुंचे हैं और वह दो दिन के अंदर जमीनों में निवेश करने वाला है, एसीबी ने इंजीनियर के ठिकानों पर छापा मार दिया. 

Advertisement

XEN के पास अब तक 5 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति का ख़ुलासा हुआ है. अब उसके तीन बैंक लॉकर्स खोले जाएंगे. यह भी कहा जा रहा है कि अपने रिश्तेदारों के नाम पर इंजीनियर ने भारी बेनामी संपत्ति भी ख़रीदी है. ऐसे में रिश्तेदारों की आय के बारे में भी जानकारी इकट्ठी की जा रही है. 

आरोपी इंजीनियर का बेटा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एमबीबीएस कर रहा है, तो बेटी राजस्थान के ही चूरू से एमडी कर रही है.

इंजीनियर दीपक कुमार मित्तल का आलीशान घर.

आरोपी जिन-जिन शहरों में रहा है, वहां पर उसने अपनी संपत्ति बनाई है. जयपुर में एक करोड़ से ज़्यादा की क़ीमत के चार प्लॉट, उदयपुर में 1.50 करोड़ की क़ीमत से ज़्यादा के दस प्लॉट, ब्यावर और अजमेर में लाखों की क़ीमत के तीन प्लॉट मिले हैं. 

Advertisement

जयपुर के बरकत नगर स्थित घर से 50 लाख रुपए नगद ,आधा किलो सोना और डेढ़ किलो चांदी मिले हैं. आरोपी इंजीनियर के पास 18 बैंक खाते हैं. इसमें क़रीब 40 लाख रुपए जमा हैं. म्यूचुअल फंड में 50 लाख रुपए का निवेश है. 

एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहराड़ ने बताया कि इनपुट पर गोपनीय जांच करवाई गई थी. अभी कार्रवाई जारी है. जिसमें बहुत सारी संपत्तियों की जानकारी मिलना जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement