Advertisement

Rajasthan: अब ट्रेन में नहीं मिलेगी गंदी चादरें और कंबल, रेलवे देगा बेहतर क्वालिटी के बेडरोल

रेलवे ने एसी कोच के यात्रियों के लिए साफ और उच्च गुणवत्ता वाले बेडरोल देने का फैसला किया है. ट्रायल के तौर पर यह नई सुविधा कुछ प्रमुख ट्रेनों में शुरू की जाएगी. यात्रियों का अच्छा फीडबैक आने पर अन्य ट्रेनों में भी इसे लागू किया जाएगा.

एसी कोच में मिलेंगे नए बेडरोल एसी कोच में मिलेंगे नए बेडरोल
हिमांशु शर्मा
  • बैतूल ,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है. रेलवे ने एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अब साफ-सुथरे और उच्च गुणवत्ता वाले बेडरोल देने का फैसला किया है. यह कदम यात्रियों की बेडरोल संबंधी शिकायतों के चलते उठाया गया है.

रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए कंबल, चादर, पिलो और पिलो कवर की गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया है. इसके तहत उच्च गुणवत्ता वाले लिलन से बने बेडरोल का उपयोग किया जाएगा, जो साफ और टिकाऊ होंगे. फिलहाल इनकी उम्र एक साल होती थी, लेकिन नए बेडरोल की उम्र दो साल होगी.

Advertisement

एसी कोच में मिलेंगे नए बेडरोल 

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत ने बताया कि नई सुविधा का ट्रायल राजस्थान से चलने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों में शुरू होगा. इनमें उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, जोधपुर-तिरूच्चलापल्ली, बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस और दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को शामिल किया गया है.

यात्रियों के फीडबैक पर खास नजर होगी

ट्रायल के दौरान यात्रियों के फीडबैक पर खास नजर रखी जाएगी. यदि ट्रायल सफल रहा, तो देशभर की अन्य ट्रेनों में भी इस सुविधा को लागू किया जाएगा. यह कदम लाखों यात्रियों को आरामदायक और साफ सफर का अनुभव प्रदान करने के लिए उठाया गया है.

बता दें, भारतीय रेलवे, एसी प्रथम श्रेणी, एसी 2-टियर स्लीपर, और एसी 3-टियर स्लीपर श्रेणियों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को मुफ़्त में बेडरोल उपलब्ध कराता है. हालांकि, नॉन-एसी क्लास में बेडरोल की सुविधा नहीं होती. ऐसे में, यात्रियों को अपना बिस्तर खुद लाना होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement