Advertisement

रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर सांप की गोलियां जलाने लगा Youtuber, अब बुरा फंसा

जयपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक Youtuber रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर पटाखे चलाता हुआ दिखाई दिया. इस वीडियो को यश नाम के यूट्यूबर ने मजेदार एक्सपेरिमेंट का नाम देकर अपने चैनल जिस पर सिर्फ 133 के करीब सब्सक्राइबर है उस पर पोस्ट कर दिया. रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

रेलवे ट्रैक पर Youtuber ने की आतिशबाजी रेलवे ट्रैक पर Youtuber ने की आतिशबाजी
विशाल शर्मा
  • जयपुर ,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

राजस्थान के जयपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक Youtuber रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर पटाखे चलाता हुआ दिखाई दिया. जैसे ही ये खबर उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय तक पहुंची फिर रेलवे पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया. कुछ समय बाद यूटयूबर ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया. लेकिन रेलवे पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के अनुसार Stupid DTX नाम के एक यूटयूब चैनल पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट हुआ. जिसमें एक युवक फुलेरा-अजमेर के बीच रेलवे ट्रैक के बीच में खड़े होकर पटाखे जिन्हें सांप की गोलियां कहते है उन्हें जलाकर रेलवे पटरियों पर धुआं-धुआं कर दिया था. उस दौरान उस ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं गुजरी लेकिन बगल से एक मालगाड़ी निकल रही थी. 

 

Youtuber ने रेलवे ट्रैक पर जलाए पटाखे

इस वीडियो को यश नाम के यूट्यूबर ने मजेदार एक्सपेरिमेंट का नाम देकर अपने चैनल जिस पर सिर्फ 133 के करीब सब्सक्राइबर है उस पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद देखते ही देखते वीडियो  वायरल हो गया. कुछ लोगों रेलवे को टैग कर इसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग करने लगे. रेलवे पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेने के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 145 और 147 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. 

Advertisement

रेलवे पुलिस ने विभन्न धाराओं में केस दर्ज किया

जानकारी के मुताबिक अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सीपीआरओ ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि रेलवे पटरियों पर ऐसे वीडियो नहीं बनाए और न ही ट्रैक पर छेड़छाड़ करें अन्यथा जेल की हवा खानी पड़ सकती है. रेलवे पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement