Advertisement

राजस्थान: अजमेर में होटल स्टाफ से मारपीट मामले में एक्शन, IAS और IPS समेत पांच सस्पेंड

अजमेर में होटल स्टाफ से मारपीट मामले में एक्शन लिया गया है. इस मामले में एक आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी समेत पांच सरकारी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

IPS सुशील बिश्नोई और IAS गिरधर सस्पेंड (फोटो: सोशल मीडिया) IPS सुशील बिश्नोई और IAS गिरधर सस्पेंड (फोटो: सोशल मीडिया)
चंद्रशेखर शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

राजस्थान के अजमेर जिले में एक होटल कर्मचारी को पीटने के आरोप में एक आईएएस और आईपीएस अधिकारी समेत पांच सरकारी कर्मचारियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच एडीजी विजिलेंस को सौंप दी गई है. 

निलंबित किए गए लोगों की पहचान अजमेर विकास प्राधिकरण के कमिश्नर गिरिधर, गंगापुर सिटी पुलिस के स्पेशल ड्यूटी अधिकारी सुशील कुमार बिश्नोई, पटवारी नरेंद्र सिंह दहिया, कांस्टेबल मुकेश कुमार और एलडीसी हनुमान प्रसाद चौधरी के रूप में हुई है.  

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना सामने आई है. इस वीडियो में कुछ लोग एक होटल के कर्मचारियों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना 11 जून की रात की बताई जा रही है, जिसके बाद मामले की जांच एक सीनियर पुलिस अधिकारी को सौंप दी गई.  

होटल मैनेजमेंट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एक आईपीएस अधिकारी ने तीन-चार पुलिसकर्मियों के साथ सोमवार देर रात होटल कर्मियों के साथ मारपीट की. जिले के गेगल थाने में पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ होटल कर्मियों से मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. 

डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि हमने मामले की जांच एडीजी विजिलेंस को सौंप दी है. राजपूत समुदाय ने मंगलवार को राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को ज्ञापन देकर मामले में पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

Advertisement

मामले में आरोपी ओएसडी बिश्नोई ने कहा कि होटल कर्मचारियों ने झूठे आरोप लगाए हैं. मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. अजमेर एसपी चूना राम जाट के आदेशानुसार एएसआई रूपाराम, कांस्टेबल गौतम व कांस्टेबल मुकेश को पुलिस लाइन भेजा गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 

क्या है पूरा मामला?

यह घटना रविवार, 11-12 जून की दरमियानी रात की है. करीब 3 बजे IPS सुशील बिश्नोई सिविल कपड़ों में अपने दोस्तों के साथ गेगल थाना क्षेत्र के मकराना राज होटल पहुंचे. वहां उन्होंने किसी होटल कर्मचारी से वॉशरूम का रास्ता पूछा और अंदर चले गए. किसी कर्मचारी ने उन्हें वॉशरूम के लिए बाहर का रास्त बता दिया. आरोप है कि इसी बात पर IPS गुस्सा हो गए और कर्मचारियों के साथ मारपीट की. होटल में तोड़फोड़ करने के भी आरोप हैं. 

इस मामले की जानकारी होटल के मालिक ने गेगल थाना पुलिस को दी. पुलिस ने होटल पहुंचकर जांच की तो पता चला कि आरोपी एक IPS अफसर है. आरोप है कि सुशील विश्नोई फिर अपने दोस्तों के साथ होटल पहुंचे और दोबारा होटल स्टाफ के साथ मारपीट की. इस बार पुलिसकर्मियों ने भी कथित रूप से उनका साथ दिया और डंडों से स्टाफ के लोगों की पिटाई की.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement