Advertisement

Alwar: 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ने पर एक्शन में गहलोत सरकार, BJP भड़की

अलवर में 300 साल पुराने मंदिरों को बुलडोजर से तोड़े जाने के मामले में राजस्थान सरकार ने राजगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन को निलंबित कर दिया है. इस पर बीजेपी भड़क गई है और विधायक जोहरी लाल मीणा को निलंबित करने की मांग कर रही है.

300 साल पुराने मंदिर को तोड़ने पर बवाल 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ने पर बवाल
संतोष शर्मा
  • अलवर,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • राजगढ़ के नगर पालिका चेयरमैन सस्पेंड
  • बीजेपी भड़की, MLA के खिलाफ कार्रवाई की मांग

राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने मंदिरों को बुलडोजर से तोड़े जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चेयरमैन को निलंबित करने से राजगढ़ में सियासत गरमा गई है. अलवर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरुका ने राजगढ़ के विधायक जोहरी लाल मीणा को निलंबित करने की मांग की है. 

भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरुका ने कहा कि नगर पालिका बोर्ड की बैठक में जोहरी लाल मीणा भी मौजूद थे, सरकार के अनुसार जब चेयरमैन नगरपालिका सतीश दुहारिया दोषी हैं तो विधायक जोहरी लाल मीणा भी दोषी हैं क्योंकि वह भी पालिका बोर्ड की बैठक में मौजूद थे और सर्वसम्मति से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया था.

Advertisement

राज्य सरकार के द्वारा सोमवार रात नगर पालिका के चेयरमैन सतीश दुहारिया और ईओ बनवारी लाल मीणा के साथ एसडीएम केशव कुमार मीणा को निलंबित कर दिया गया था. राज्य सरकार द्वारा भाजपा के राजगढ़ पालिका चेयरमैन सतीश दुहारिया को निलंबित करने से भाजपा में रोष हैं. भाजपा अब आंदोलन की रणनीति बना रही है. 

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नरुका ने राजगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा को भी निलंबित करने की मांग की है. भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि नगरपालिका की बोर्ड की बैठक में राजगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा, एसडीएम केशवपुर कुमार मीणा के साथ चेयरमैन सहित सभी पार्षद मौजूद थे.

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नरुका ने कहा कि बोर्ड की बैठक में कहीं भी मंदिर और दुकानों को तोड़ने का आर्डर नहीं दिया था, लेकिन राजगढ़ विधायक के इशारे पर एसडीएम और ईओ ने मंदिरों और मकानों के साथ दुकानों को तोड़ा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधायक जौहरी लाल के इशारे पर मंदिर और मकान मकान तोड़े गये हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement