Advertisement

एक्शन में भजन लाल सरकार ...पेपर लीक की जांच के लिए SIT गठित, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स भी बनी

राजस्थान में पेपर लीक रोकने और संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एसआईटी और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन हो गया है. एसआईटी में 50 और एजीटीएफ में 65 सदस्य शामिल हैं.

राजस्थान में पेपर लीक रोकने के लिए एसआईटी का गठन हो गया है. राजस्थान में पेपर लीक रोकने के लिए एसआईटी का गठन हो गया है.
जयकिशन शर्मा
  • जयपुर,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक की रोकथाम एवं त्वरित जांच के लिए एसआईटी एवं संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा शनिवार को एसआईटी और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के गठन को लेकर दो अलग-अलग आदेश जारी किए.

Advertisement

पेपर लीक की रोकथाम एवं इसके संबंध में दर्ज मामलों में त्वरित जांच एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एडिशनल डीजीपी वीके सिंह के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है. इस इन्वेस्टिगेशन टीम में एक एडीजी, एक-एक आईजी/डीआईजी/एसपी, चार एडिशनल एसपी, आठ डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर/एसआई, 10 एएसआई/हेड कांस्टेबल एवं  15 कांस्टेबल तथा कांस्टेबल कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित कुल 50 सदस्य होंगे.

दिनेश एमएन को मिला राज्य में संगठित अपराध रोकने का जिम्मा 

डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि राज्य में संगठित अपराध को नियंत्रित करने और अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के लिए एडिशनल डीजीपी (क्राइम) दिनेश एमएन के नेतृत्व में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. यह टीम संगठित अपराध से जुड़ी गैंग्स की पहचान करेगा और उनका डेटाबेस तैयार कर प्रभावी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.

Advertisement

साथ ही विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर दोषियों को सख्त सजा दिलवाने में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. राजस्थान  के डीजीपी ने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स में एक एडीजी, एक-एक आईजी/डीआईजी/एसपी, दो एडिशनल एसपी, चार डीएसपी, चार इंस्पेक्टर, 12 एसआई व एएसआई, 40 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल एवं कांस्टेबल कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित कुल 65 सदस्य होंगे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement