Advertisement

न चुनाव प्रबंधन कमेटी में, ना संकल्प पत्र कमेटी में... बीजेपी की टीम में वसुंधरा राजे को जगह नहीं मिलने पर अटकलें तेज

बुधवार शाम को दिल्ली में हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद गुरुवार को जयपुर में बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति और मैनिफ़ेस्टो समिति यानी संकल्प समिति की घोषणा कर दी है. चुनाव प्रबंधन समीति का जिम्मा जोधपुर संभाग से आने वाले पूर्व सासंद नारायण पंचारिया और संकल्प समिति का अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बनाया गया है.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल फोटो) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

राजस्थान में बीजेपी ने अपनी चुनावी टीम का ऐलान कर दिया है. मगर टीम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके समर्थकों के नहीं होने से कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं. वसुंधरा राजे की राजस्थान चुनाव में भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं. फिलहाल इस पर वसुंधरा की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं बीजेपी का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा चुनाव प्रचार करेंगी.

Advertisement

दरअसल, बुधवार शाम को दिल्ली में हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद गुरुवार को जयपुर में बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति और मैनिफ़ेस्टो समिति यानी संकल्प समिति की घोषणा कर दी है. चुनाव प्रबंधन समीति का जिम्मा जोधपुर संभाग से आने वाले पूर्व सासंद नारायण पंचारिया और संकल्प समिति का अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बनाया गया है. 

कोर कमेटी की बैठक में नहीं पहुंची वसुंधरा

पार्टी द्वारा घोषित दोनों समितियों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम नहीं होना सबको चौंका गया. आज बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में भी हिस्सा लेने वसुंधरा राजे नहीं पहुंचीं. वसुंधरा को लेकर पूछे गए सवालों पर बीजेपी के प्रभारी अरुण सिंह का कहना है कि वसुंधरा राजे पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी.

वसुंधरा के विरोधी नेताओं को मिली जगह

Advertisement

उधर, BJP की समितियों में घनश्याम तिवाड़ी और डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा जैसे सांसदों को जगह दी गई है, जो वसुंधरा राजे के घोर विरोधी माने जाते हैं. ये वही नेता हैं जो एक समय पर वसुंधरा राजे की वजह से BJP छोड़कर चले गए थे. हालांकि वसुंधरा समर्थक नेताओं का कहना है कि अभी भी कैंपेन कमेटी की घोषणा नहीं हुई है, इसलिए वसुंधरा राजे के लिए गुंजाइश बची हुई है. 

वसुंधरा समर्थकों को अगले कदम का इंतजार

वहीं वसुंधरा समर्थक ये भी कह रहे हैं कि पार्टी जो फैसला लेगी, सब उसके साथ है. वसुंधरा राजे फिलहाल दिल्ली में हैं. उनके समर्थक वसुंधरा राजे के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस वसुंधरा राजे को नजरअंदाज करने को लेकर चुटकी ले रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement