Advertisement

जो मुख्यमंत्री पुराने बजट को 8 मिनट तक पढ़ता रहे, समझ सकते हो उसके हाथ में राजस्थान कितना सुरक्षित: वसुंधरा

राजस्थान विधानसभा में पुराना बजट पढ़ने पर हंगामा मच गया है. इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माफी मांग ली है. बता दें कि शुक्रवार सुबह अशोक गहलोत ने साल 2022 का पुराना बजट भाषण पढ़ दिया था. इस मामले में उनकी जमकर किरकिरी हो रही है.

वसुंधरा राजे ने बोला CM गहलोत पर हमला. वसुंधरा राजे ने बोला CM गहलोत पर हमला.
aajtak.in
  • जयपुर ,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

राजस्थान विधानसभा में करीब 8 मिनट तक पुराना बजट पढ़ देने से बखेड़ा खड़ा हो गया है. गलती का अहसास होने पर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. उधर, अपने तीसरे कार्यकाल का आखिर बजट पेश करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अब विपक्ष ने घेर लिया है. सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत पर तीखे कटाक्ष किए हैं. 

Advertisement

बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने कहा, ''8 मिनट सीएम साहब पूराना बजट पढ़ते रहे. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. मैं भी मुख्यमंत्री रह चुकी हूं. अपने मुख्यमंत्री रहने के दौरान बजट को 2-3 बार पढ़कर अपने हाथ में लेती थी. अब जो मुख्यमंत्री प्रदेश के इतने बड़े डॉक्यूमेंट को बिना चेक किए विधानसभा में आकर पुराने बजट को पढ़ सकता है, आप समझ सकते हैं कि उनके हाथ में राज्य कितना सुरक्षित है?''

वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलने में देर नहीं की. शेखावत ने कटाक्ष करते हुए कहा, पेपर लीक के बाद अब राजस्थान का बजट भी लीक! गहलोत जी एक कॉपी तो अपने पास भी रखते, पुराना नहीं पढ़ना पड़ता. 

CM गहलोत का जवाबी ट्वीट 

इसके जवाब में मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से ट्विटर पर लिखा गया, ''भाजपा सिर्फ यह दिखाना चाहती है कि वह राजस्थान के विकास और तरक्की के खिलाफ है. इनका मन-गढ़ंत आरोप कि बजट लीक हो गया यह दर्शाता है कि बजट को भी यह अपनी ओछी राजनीति से नहीं छोड़ेंगे. 'बचत, राहत, बढ़त' में एक ही बाधा है - भाजपा. 

Advertisement

साथ ही आगे लिखा, BJP चाहती है कि गरीबों का सिलेंडर 1000 रु से बढ़कर 2000 रु का हो जाए. मेरी सरकार ने आज बजट में उज्ज्वला गैस सिलेंडर 500 रु का कर दिया है.भाजपा निराधार व व्यर्थ की बातें कर रही है क्योंकि इनको ये पसंद नहीं है कि गरीब आदमी पर महंगाई की मार कम हो. भाजपा = महंगाई, कांग्रेस = बचत''

बता दें कि राजस्थान विधानसभा में आज यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खासी किरकिरी हो गई. अशोक गहलोत आज राजस्थान का बजट पेश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने बजट का एक पन्ना पुराना पढ़ दिया. मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर यह गलती बताई और इस पर सीएम ने माफी मांगते हुए कहा कि गलती हो जाती है.    

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement