Advertisement

Rajasthan: भतीजे ने होटल में की तोड़फोड़ और मारपीट, मंत्री बोले- ऐसा तो क्लबों में रोजाना होता है

होटल मालिक अभिमन्यु सिंह का कहना है कि पुलिस के सामने ही हर्षदीप ने होटल कर्मचारी और गेस्ट के साथ मारपीट की. पुलिस खड़ी देखती रही. मारपीट करने वाले सभी युवक नशे में धुत थे. पुलिस उन्हें पकड़ने के बजाय पीड़ित गेस्ट को ही अपने साथ थाने ले गई.

हर्षदीप खाचरियावास और राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास. हर्षदीप खाचरियावास और राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास.
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

जब चाचा हो मंत्री तो काहे का डर... यह कहावत नहीं बल्कि हकीकत है. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे की गुंडई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें मंत्री का भतीजा हर्षदीप खाचरियावास अपने दोस्तों के साथ होटल में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहा है. यही नहीं पुलिस के सामने एक शख्स की पिटाई भी की गई. घटना के बाद मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि किसी को कोई खरोंच तक नहीं आई फिर भी होटल मालिक नेतागिरी कर रहा है. ऐसी तोड़फोड़ तो क्लबों में रोजाना होती है.

दरअसल, घटना जयपुर के वैशाली नगर स्थित काउंटी इन होटल की है. होटल मालिक अभिमन्यु सिंह का आरोप है कि मंगलवार देर रात 10.30 के करीब हर्षदीप खाचरियावास अपने कुछ दोस्तों के साथ होटल में आया तो उसके साथियों की एक गेस्ट के साथ कुछ कहासुनी हो गई.

Advertisement

हालांकि कहासुनी के बाद अपने गेस्ट अपने रूम में चला गया, लेकिन उसके कुछ घंटे बाद हर्षदीप ने स्टाफ से गेस्ट का रूम नंबर मांगा तो कर्मचारी ने इनकार कर दिया. इससे हर्षदीप तैश में आ गया. और आक्रोशित होकर होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. यही नहीं जब हम लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तब मौके पर पहुंची.

होटल मालिक अभिमन्यु सिंह का कहना है कि पुलिस के सामने ही हर्षदीप ने होटल कर्मचारी और गेस्ट के साथ मारपीट की. पुलिस खड़ी देखती रही. मारपीट करने वाले सभी युवक नशे में धुत थे. पुलिस उन्हें पकड़ने के बजाय पीड़ित गेस्ट को ही अपने साथ थाने ले गई.

देखें वीडियो...

होटल मालिक बीजेपी के जरिए राजनीति कर रहा: मंत्री खाचरियावास

घटना को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि बहुत नेताओं की एफआईआर तक दर्ज नहीं होती और उन्होंने तो कोई प्रभाव भी नहीं दिखाया. इस मामले में तो रिपोर्ट दर्ज भी हुई है. उन्होंने कहा कि किसी होटल स्टाफ के खरोंच तक नहीं आई और कोई झगड़ा तक नहीं हुआ, लेकिन होटल मालिक बीजेपी के जरिए राजनीति कर रहा है.

Advertisement

ऐसी तोड़फोड़ क्लबों में रोजाना होती है: मंत्री खाचरियावास

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि मेरा भतीजा और हम छुप नहीं रहें है. होटल मालिक का कोई-लेना देना ही नहीं था. उस मामले में तो फिर भी जबरदस्ती उछल रहा है. वहां उनके भतीजे ने तोड़फोड़ की. ऐसी तोड़फोड़ तो क्लबों में रोजाना होती है और किसी को भी गुस्सा आ जाता है. उन्होंने कहा कि अब जयपुर में कोई क्लब 11.30 बजे बाद नहीं खुलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement