Advertisement

राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत नाराज विधायकों को मनाने में जुटे, बोले- 'आप न होते तो मेरी जगह...'

अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अटकलों के बीच सचिन पायलट के पास जाने वाले विधायकों को साधने में लगे हैं. वह हेलीकॉप्टर से नाराज़ चल रहे सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढा के गांव झुंझुनूं पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्री के बेटे के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:23 AM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अटकलों के बीच सचिन पायलट के पास जाने वाले विधायकों को साधने में लगे हैं. इस बीच वह हेलीकॉप्टर से नाराज़ चल रहे सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढा के गांव झुंझुनूं पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्री के बेटे के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ बसेडी विधायक गिर्राज मलिंगा और बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए 5 विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायक भी मौजूद थे. वहीं जयपुर पहुंचते ही मुख्यमंत्री नाराज़ चल रहे गुजरात प्रभारी रघु शर्मा से मिलने उनके घर भी गए.

Advertisement

झुंझुनूं में पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, संदीप यादव तथा वाजिब अली समेत सभी छह बसपा विधायक, निर्दलीय विधायक, दो बीटीपी विधायक और दो ही सीपीएम विधायकों के कारण ही आज मैं आपके सामने मुख्यमंत्री के रूप में खड़ा हूं. वरना मेरी जगह कोई दूसरा ही मुख्यमंत्री होता. मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला है. 

उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा अपनी कलम को गरीब के कल्याण के लिए चलाया है और मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरी अंतिम सांस तक मेरी कलम गरीब को केंद्र में मानते हुए ही चलेगी. उन्होंने इस मौके पर कहा कि उन्हें लंपी बीमारी से परेशान पशुपालकों और ग्रामीणों की चिंता है. इसके लिए सरकार वैसे ही प्रयास करेगी, जैसे कोरोना में किए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement