Advertisement

CM भजनलाल शर्मा के विदेश जाने पर विवाद, कोर्ट से इस मामले में जमानत याचिका खारिज करने की मांग

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश जाने पर विवाद पैदा हो गया है. राजस्थान के जिला न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है कि गोपालगढ़ सांप्रदायिक विवाद में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कोर्ट ने विदेश जाने के लिए पहले कोर्ट से इजाजत लेने के लिए कहा है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा- फाइल फोटो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा- फाइल फोटो
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश जाने पर विवाद पैदा हो गया है. राजस्थान के जिला न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है कि गोपालगढ़ सांप्रदायिक विवाद में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कोर्ट ने विदेश जाने के लिए पहले कोर्ट से इजाजत लेने के लिए कहा है. इसके बावजूद भजनलाल शर्मा बिना कोर्ट की इजाजत के विदेश चले गए हैं, इसलिए उनकी जमानत याचिका खारिज की जाए.

Advertisement

क्या है मामला?
राजस्थान के भरतपुर के गोपालगढ में 2013 में हुए सांप्रदायिक तनाव में मस्जिद में नौ मुस्लिम मारे गए थे, उसमें सीबीआई ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आरोपी बना रखा है. भजनलाल शर्मा पर हिंदुओं की पंचायत में शामिल होने का आरोप है. सेशन कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया कि उक्त प्रकरण न्यायालय में लंबित है. इसमें कहा गया कि सीबीआई द्वारा FIR दर्ज करने के बाद मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है. इस मामले में अभियुक्त को 50-50 हजार की दो जमानते व एक लाख का मुचलका जमा करने पर शर्तों के तहत अग्रिम जमानत दी गई थी.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दक्षिण कोरिया और जापान में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट के रोड शो में भाग लेने के लिए छह दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हुए. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल विदेशी निवेशकों से मुलाकात करेगा और उन्हें राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित करेगा. 

Advertisement

मुख्यमंत्री के रूप में शर्मा की यह पहली विदेश यात्रा होगी. उनके साथ उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल और प्रमुख सचिव (उद्योग) अजिताभ शर्मा बैठकों में भाग लेंगे. 14 सितंबर को सीएम के जयपुर वापस आने की उम्मीद है. ऐसी संभावना है कि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में भजनलाल शर्मा ब्रिटेन जाएंगे. इसके अलावा, जर्मनी की उनकी यात्रा भी प्रस्तावित है.

भजनलाल की विदेश यात्रा का तीसरा दिन
CM भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जापान की राजधानी टोक्यो में निवेशकों की बैठक (रोडशो) में भाग लिया. इस उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जापानी व्यापारी जगत को प्रदेश में निवेश के लिए इस साल दिसंबर में 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट 2024 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement