Advertisement

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं का क्या होगा? CM भजनलाल ने बताया

बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था. उन्होंने 16 अगस्त 2018 को दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली थी. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और पार्टी के अन्य नेताओं ने भी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूववर्ती कांग्रेस सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी.






राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूववर्ती कांग्रेस सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी.
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई कोई भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी. सीएम ने सवाई मान सिंह अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को सुविधा की स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए. वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे. बीजेपी पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाती है. 

Advertisement

कांग्रेस के इस आरोप पर कि भाजपा सरकार पूववर्ती अशोक गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, 'कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हमारा काम, हमारी योजनाएं...मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम इनमें से कोई भी योजनाएं बंद नहीं करेंगे'. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाएं उपलब्ध करायी जाती रहेंगी और आवश्यक दवाओं की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

बता दें कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर किए एक पोस्ट में बीजेपी को कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू की गईं योजनाओं को बंद नहीं करने की सलाह दी थी. उन्होंने लिखा था, 'मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वे सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन 5 सालों में राजस्थान को हमने दी है वे इसे आगे बढ़ाएं'.

Advertisement

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पहल को आगे बढ़ाया'. बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था. उन्होंने 16 अगस्त 2018 को दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली थी. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और पार्टी के अन्य नेताओं ने भी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement