Advertisement

राजस्थान के हनुमानगढ़ में गोकशी को लेकर सांप्रदायिक तनाव, कर्फ्यू लगाया गया; इंटरनेट सेवा बंद

हनुमानगढ़ के चिड़िया गांधी में ईद पर गोकशी का मामला सामने आया था. हालांकि, शुरुआत में प्रशासन का कहना था कि गांव में गोकशी नहीं हुई है. हालांकि, बाद में पुलिस ने मौके पर मिले मांस की जांच के लिए लैब भेजा था. FSL रिपोर्ट में गोकशी की पुष्टि हुई है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • हनुमानगढ़,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ में गोकशी को लेकर सांप्रदायिक तनाव फैल गया. इसके बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया और इलाके में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी. बताया जा रहा है कि हनुमानगढ़ में ये झड़प गौ हत्या को लेकर हुई, 

दरअसल, हनुमानगढ़ के चिड़िया गांधी में ईद पर गोकशी का मामला सामने आया था. हालांकि, शुरुआत में प्रशासन का कहना था कि गांव में गोकशी नहीं हुई है. हालांकि, बाद में पुलिस ने मौके पर मिले मांस की जांच के लिए लैब भेजा था.  FSL रिपोर्ट में गोकशी की पुष्टि हुई है. 

Advertisement

वहीं, FSL रिपोर्ट आने के बाद गांव वालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. इलाके में सांप्रदायिक तनाव भी फैल गया. इसके बाद पुलिस ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही इंटरनेट बंद कर दिया गया. प्रशासन ने हनुमानगढ़ के चिड़िया गांधी पंचायत और गांधी बाड़ी क्षेत्र में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है.

पुलिस के मुताबिक, मामले में चार आरोपी फारुख, अनवर, अमीन खान और सिकंदर खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सभी गोकशी से जुड़ी धाराएं लगाई गई हैं. हनुमानगढ़ में 21 जुलाई को ईद के बाद से सांप्रदायिक तनाव है. 

राजस्थान में लगातार सांप्रदायिक तनाव की खबरें आ रही हैं. इससे पहले राजस्थान के भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद तनाव फैल गया था. इतना ही नहीं हनुमानगढ़ में भी मई में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के स्थानीय नेता पर हमले के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. जोधपुर में ईद के मौके पर झंडे लगाने को लेकर दो समुदाय भिड़ गए थे. इसमें 30 के करीब लोग घायल हो गए थे. इसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था. इंटरनेट भी बंद किया गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement