Advertisement

'कर्नाटक-राजस्थान का दौरा कर सकते हैं मोदी, मणिपुर क्यों नहीं जाते?' अशोक गहलोत का PM पर हमला

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने मणिपुर की घटना पर सवाल उठाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर आपत्ति भी जताई. गहलोत ने कहा कि पीएम ने महिलाओं को लेकर कानून व्यवस्था पर राजस्थान का नाम लिया है, जिससे यहां के लोगों की भावनाएं हुई हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 22 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- पीएम मोदी ने राजस्थान की तुलना मणिपुर से करके यहां के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का ध्यान रखना चाहिए, उससे राजस्थान की भावनाएं आहत हुई हैं. गहलोत ने कहा- मोदी तो विदेश जाते रहे हैं. लेकिन वे मणिपुर नहीं गए.

Advertisement

उन्होंने कहा- मणिपुर में बीजेपी की सरकार है. आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर वहां कांग्रेस की सरकार होती तो क्या होता? मणिपुर के सीएम ने खुद माना है कि वहां हजारों घटनाएं हुई हैं. मणिपुर में अनुमानित 3000 से 4000 FIR दर्ज की गई हैं और ये लोग मणिपुर की तुलना राजस्थान से कर रहे हैं. राजस्थान में छिटपुट घटनाएं हुई हैं, जिनकी तुलना मणिपुर से नहीं की जा सकती है.

'मणिपुर के हालात की समीक्षा करें पीएम'

अगर पीएम मोदी मणिपुर नहीं जा सकते तो उन्हें एक बैठक बुलानी चाहिए थी. मणिपुर के हालात की समीक्षा करनी चाहिए थी. मैंने पहली बार देखा है कि कोई प्रधानमंत्री चुनाव के लिए कर्नाटक, राजस्थान और अन्य जगहों का दौरा कर रहा है लेकिन मणिपुर का नहीं. मणिपुर में उनकी सरकार है, सोचिए अगर कांग्रेस वहां सत्ता में होती तो वह क्या-क्या कहते.

Advertisement

'सामाजिक कल्याण के लिए काम कर रहे'

गहलोत ने आगे कहा, मणिपुर के सीएम ने खुद वहां के हालात को स्वीकार किया है. हम सामाजिक सुरक्षा, सामाजिक कल्याण सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं. गहलोत का कहना था कि NCRB डेटा के अनुसार, असम, दिल्ली एनसीआर, ओडिशा, हरियाणा ​​अपराध के मामले में टॉप-5 में हैं. ये मेरा डेटा नहीं है. मैंने यह सुनिश्चित किया है कि राजस्थान में एफआईआर स्वतंत्र रूप से दर्ज की जा सकें. अपराध से निपटने के प्रति हमारा दृष्टिकोण ठीक है.

CM गहलोत ने मंत्री को किया बर्खास्त, कहा था- मणिपुर छोड़ो, राजस्थान में बढ़ रहा महिलाओं पर अत्याचार

बीजेपी और पायलट पर कसा तंज

बीजेपी और सचिन पायलट पर तंज कसा है. उन्होंने कहा- कुछ नेताओं का कहना है कि RPSC को (पेपर लीक मामलों के कारण) भंग कर दिया जाना चाहिए. वे नहीं जानते कि इसे भंग नहीं किया जा सकता है. राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त करने पर गहलोत ने कहा- ये हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला है. इस बारे में हम अपनी पार्टी में चर्चा करेंगे. आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को जवाब देगी. 

कानून व्यवस्था पर बदनाम करने का आरोप

एक बार फिर विपक्ष पर कानून व्यवस्था को लेकर बदनाम करने का आरोप लगाया. गहलोत ने कहा, ये जो (विपक्ष के नेता) माहौल खराब कर रहे हैं, वो बहुत बौखला और घबरा गए हैं. इनके पास कहने को कुछ नहीं है. कहने के लिए हमेशा सिर्फ रटी-रटाई बात होती है. प्रदेश के अंदर करप्शन बहुत है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. सुनवाई नहीं हो रही है. ये दो तीन बातें लगातार बोलते हैं लोग. वो बातें यही बोलने गए हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि विकास में कोई कमी रह गई हो तो बताओ. मैं ठीक करूंगा. हम लोग उनकी तरह घमंड नहीं रखते हैं. आलोचना खूब करो, लेकिन तथ्यों के आधार पर बात करो. तथ्य आएंगे और मैं देखूंगा. अगर सही लगेगा तो ठीक करूंगा.

Advertisement

'बीजेपी शासित राज्यों में बढ़े अपराध'

गहलोत ने आगे कहा, राजस्थान को बदनाम कर रहे हैं. हमारे राज्य में एफआईआर को लेकर कंप्टीशन है. बीजेपी शासित राज्य में अपराध बढ़े हैं. गुजरात में अपराधों में 69 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. एमपी में 20 और हरियाणा में 24 प्रतिशत अपराध बढ़े हैं. तथ्यों को देखा जाए. उसे जगह दें, तथ्यों की भी बात की जाए. सीएम ने कहा- राजस्थान के लगभग प्रत्येक थाने में स्वागत कक्ष बनवाए गए हैं. ताकि हर पीड़ित को ठीक से सुना जा सके.

राजस्थान में पेपर लीक बनेगा बड़ा चुनाव मुद्दा? BJP घेरने में लगी, गहलोत सरकार लाएगी कानून

सीएम गहलोत ने NCRB के आंकड़ों का हवाला दिया और कहा, सबसे ज्यादा एमपी में रेप होते हैं, वहां बीजेपी की सरकार है. हत्या, महिलाओं पर अपराध और अपहरण में यूपी में सबसे आगे हैं. हिरासत में मौतें गुजरात में होती हैं. नाबालिग से रेप में एमपी पहले स्थान पर है. राजस्थान 12वें पर है. गहलोत शनिवार को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. 

चोट को लेकर गहलोत बोले- ये रिसर्च का विषय

गहलोत ने यह भी कहा कि मेरे दोनों पैर में चोट रिसर्च का विषय बन गई है. डॉक्टर कह रहे हैं कि 30 साल की सर्विस में ऐसा केस पहली बार आया है. दोनों अंगूठे में चोट आई है. दोनों में एक साथ फैक्चर कैसे हो सकता है? सीटी स्कैन में बताया कि ओल्ड ऐज में भी आपकी हड्डियां मजबूत हैं. ये रहस्य बन गया है.

Advertisement

'उनका आत्मविश्वास खत्म हो गया'

सीएम ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा- देश के अंदर लोकतंत्र खतरे में हैं. संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. ऐसे वक्त में आज देशवासी समझ गए कि हो क्या रहा है. इन लोगों के अंदर (पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह) आत्मविश्वास खत्म हो गया है. पीएम राजस्थान में आकर कह रहे हैं कि सीएम अपने बेटे को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. मैंने अब तक अपने बेटे के बारे में कुछ सोचा नहीं है. गहलोत मुस्कुराए और बोले- अब वो कह रहे हैं तो सोच लेंगे.

'मैंने जादू दिखाया और योजनाएं लागू की'

गहलोत ने कहा- बीजेपी हमारे कामों से डर गई है. मोदी 27 को राजस्थान के सीकर आएंगे. वे फिर से मार्केटिंग में लग जायेंगे. मोदी जैसी मार्केटिंग कोई नहीं कर सकता है. बीजेपी कहती रहती है कि हम अपनी योजनाओं के लिए पैसा कहां से लाएंगे. मैंने कहा था कि यह जादू से आएगा और मैंने जादू दिखाया भी है. वे आश्चर्यचकित हैं कि हमने अपनी योजनाओं को कैसे लागू किया है. हमारा राजस्व बढ़ रहा है और बढ़ता रहेगा.

गहलोत-पायलट के बीच कोई लड़ाई नहीं, एक थे एक हैं और एक रहेंगे... बोले स्वास्थ्य मंत्री

Advertisement

'अपराध में राजस्थान एक नंबर पर आ गया'

बताते चलें कि राजस्थान मंत्रिमंडल से मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त करने पर बीजेपी लगातार हमलावर है. गुढ़ा ने महिलाओं पर अपराध को लेकर सवाल को अपनी गिरेबां में झांकने के लिए कहा था. अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- राजस्थान आज कहां पहुंच गया है? अपराध के मामले में पिछले पांच वर्ष में नंबर 1 पर आ गया है. अकेले राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 1.9 लाख मामले दर्ज हैं. उन्होंने अपने ही मंत्री को बर्खास्त कर दिया है. 

'...लेकिन राजस्थान नहीं जा सकती हूं'

उन्होंने कहा- सीएम ना आते हैं. ना जवाब देते हैं. ये मर्दों का प्रदेश बोलते हैं. सोनियाजी, प्रियंकाजी, राहुल जी कोई कुछ बोलेगा? लड़की हूं लड़ सकती हूं, लेकिन राजस्थान नहीं जा सकती हूं.मंत्री को बर्खास्त कर सकती हूं. महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सभी विपक्षी दल चुप्पी साधे हुए हैं.

'पीएम मोदी ने क्या बयान दिया था?'

बता दें कि दो दिन पहले मणिपुर में महिलाओं की नग्न परेड कराए जाने का वीडियो सामने आया था. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया था. उन्होंने कहा था,  मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, मणिपुर पर मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा है. 

Advertisement

8 रुपये में भरपेट भोजन... कोई भी भूखा न सोए, गहलोत सरकार की ये योजना

'शभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना'

पीएम ने आगे कहा था, मणिपुर की घटना जो सामने आई है, किसी भी सभ्य समाज के लिए यह शर्मसार करने वाली है. पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं कौन हैं, वे अपनी जगह पर हैं. लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है.

पीएम मोदी ने यह की थी मुख्यमंत्रियों से अपील

पीएम ने कहा, मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करें. खासकर हमारी माताओं और बहनों की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं. घटना चाहें राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की हो. इस देश में हिंदुस्तान के किसी भी कोने में किसी भी राज्य सरकार में राजनीति से ऊपर उठकर के कानून व्यवस्था महत्व और नारी सम्मान होना चाहिए. मैं देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा. कानून अपनी पूरी शक्ति से एक के बाद एक कदम उठाएगा. मणिपुर में जो बेटियों के साथ हुआ है, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement