Advertisement

विक्ट्री साइन दिखाते हुए औंधे मुंह गिरे बाबा बालमुकुंदाचार्य, जीत के जश्न का Video वायरल

राजस्थान की हवामहल सीट से जीते बीजेपी कैंडिडेट बालमुकुंदाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में दिखा कि कैसे जीत के जश्न में डूबे बाबा बालमुकुंदाचार्य को उनके समर्थकों ने कंधे पर उठाया है. लेकिन तभी भीड़ बेकाबू हो गई और वो नीचे गिर गए.

हवामहल सीट से जीते हैं बालमुकुंदाचार्य. हवामहल सीट से जीते हैं बालमुकुंदाचार्य.
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election Result 2023) का परिणाम घोषित हो चुका है. बीजेपी ने 115 और कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत दर्ज की है. जीतने वाले उम्मीदवारों जश्न में डूबे हुए हैं तो हारने वाले उम्मीदवार हताशा में चले गए हैं. इस हार-जीत के बीच कई ऐसे रोचक वीडियो सामने आ रहे हैं जो चुनाव परिणामों को और रोमांचक बना रहे हैं.

Advertisement

ऐसा ही एक वीडियो जयपुर से सामने आया है जहां हवामहल सीट (Hawamahal Seat) से जीते बालमुकुंदाचार्य (Baba Balmukundacharya) बीजेपी मुख्यालय में औंधे मुंह गिर गए. 'राजस्थान तक' के मुताबिक, बालमुकुंदाचार्य जैसे ही हवामहल सीट से जीते तो वह बीजेपी मुख्यालय में अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाने में डूब गए. तभी अचानक भीड़ बेकाबू हो गई. फिर क्या था समर्थकों के कंधों पर विक्ट्री साइन दिखाते-दिखाते बाबा सीधे जमीन पर धड़ाम से गिर गए.

हालांकि, बाद में समर्थकों ने बाबा को संभाला जरूर और दोबारा से कंधों पर उठा लिया. इस बीच उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

974 वोटों के अंतर से जीते बालमुकुंदाचार्य

गौरतलब है कि हवामहल सीट पर बीजेपी के बालमुकुंदाचार्य ने कांग्रेस के आरआर तिवारी को 974 वोटों के अंतर से हराया है. हालांकि, कांग्रेस ने संगठन से जुड़े आरआर तिवाड़ी पर दांव खेला था. उन्होंने बाल मुकुंद आचार्य को कांटे की टक्कर जरूर दी लेकिन फिर भी भाजपा के बाल मुकुंदाचार्य को 95989 वोट मिल गए. जबकि, कांग्रेस के आरआर तिवाड़ी को 95015 वोट ही मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement