Advertisement

राजस्थानः शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार, हादसे ने छीन लीं सारी खुशियां

राजस्थान के भरतपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक वाहन से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई. ट्रक में सवार एक युवक की मौत हो गई. युवक की एक महीने पहले सगाई हुई थी. उसकी नवंबर में यूपी के कानपुर से शादी होने वाली थी. मृतक ट्रक में सवार होकर अपनी बहन से मिलने भरतपुर आ रहा था.

ट्रक में आग लगने से युवक की जलकर मौत. (Representational image) ट्रक में आग लगने से युवक की जलकर मौत. (Representational image)
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • ट्रक में सवार होकर जयपुर से आ रहा था युवक
  • रोड एक्सीडेंट के बाद ट्रक में लग गई आग, युवक की मौत

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर एक वाहन से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई. ट्रक में सवार एक युवक की जलकर मौत हो गई. युवक के घर में उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं. एक महीने बाद उसकी शादी होनी थी.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मथुरा के मगोर्रा गांव के निवासी राकेश के रूप में हुई है. राकेश जयपुर की कंपनी में काम करता था. उसकी कंपनी का एक ट्रक माल लेकर भरतपुर आ रहा था तो राकेश भी उसी ट्रक में सवार होकर अपनी बहन से मिलने आ रहा था.

Advertisement

घटना देर रात सेवर थाना इलाके में जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर हुई. जयपुर से माल भरकर ट्रक भरतपुर आ रहा था, तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन से ट्रक टकरा गया. हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया. वहीं ट्रक में सवार राकेश नाम के युवक की जलने से मौत हो गई. मृतक राकेश की बहन भरतपुर में रेलवे विभाग में कार्यरत है.

यह भी पढ़ेंः मौत का 'ट्रेलर': बेटी को पेपर दिलाने जा रहा था परिवार, भयानक एक्सीडेंट, बच्ची समेत 6 की मौत

सेवर थाना के एएसआई विजय कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि किसी ट्रक में आग लग गई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के शिकार हुए एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. मृतक राकेश की सगाई बीते महीने हुई थी. उसकी शादी नवंबर में कानपुर में होनी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement