Advertisement

राजस्थान: लाइसेंसी पिस्तौल लेकर बैठा था पूर्व सैनिक, गलती से चली गोली, मौत

राजस्थान के कोटा में एक 45 वर्षीय सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी की खुद की पिस्तौल से गोली लगने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कोटा,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को गुरुवार को बताया कि प्रेम नगर इलाके में 45 वर्षीय सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी की खुद की पिस्तौल से गोली लगने से हुई मौत. बुधवार को अरविंद सिंह चौधरी जो संभवतः नशे में था, अपने ड्राइंग रूम में टीवी देख रहा था. इस दौरान वह हाथ में लाइसेंसी रिवॉल्वर लिए हुए था, जबकि उसकी पत्नी रसोई में थी. वहीं, उसकी बेटी दूसरे कमरे में पढ़ाई कर रही थी, और उसका बेटा बाहर खेल रहा था.

Advertisement

उद्योग नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनाई दी और चौधरी की पत्नी ड्राइंग रूम में पहुंची, जहां उसने अपने पति को खून से लथपथ पाया. पति के सिर में गोली लगी थी. जिसके बाद आनन-फानन में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: मुरैना: पूर्व सैनिक ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया

पुलिस के अनुसार सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के मूल निवासी थे. पिछले आठ वर्षों से कोटा में रह रहे थे. परिवार में पत्नी के अलावा उनकी 19 वर्षीय बेटी, जो कॉलेज जाती है और 11 वर्षीय बेटा, जो कक्षा 11 का छात्र है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और पुलिस ने आत्महत्या की संभावना से इनकार नहीं किया है.

Advertisement

सेवानिवृत्ति के बाद चौधरी एक निजी स्कूल के निदेशक के यहां सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे. इस घटना से आसपास भी हड़कंप मच गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement