
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को पिछली गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर 'श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना' कर दिया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा नाम की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में की गई, जिन्होंने यहां बीजेपी राज्य मुख्यालय का दौरा किया था.
दरअसल, प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का जयपुर में पार्टी कार्यालय का यह पहला दौरा था. जानकारी के मुताबिक राज्य की नई सरकार को इंदिरा रसोई योजना में कमियां मिलीं. इसके चलते इसमें बदलाव करने का फैसला किया गया है.
बता दें कि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार ने 'कोई भूखा न सोए' के संकल्प के साथ अगस्त 2020 में 8 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से खाना उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा रसोई योजना शुरू की थी.
गहलोत सरकार ने वसुंधरा सरकार के 5 रुपये में नाश्ता और 8 रुपये में खाना खिलाने वाली अन्नपूर्णा योजना का नाम बदलकर इंदिरा रसोई कर दिया था. वसुंधरा सरकार गाड़ियों में रसोई चलाई थीं, लेकिन गहलोत ने सत्ता में आने पर इसे स्थायी रसोई में बदल दिया था. विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व की गहलोत सरकार ने इंदिरा रसोई की संख्या 1000 कर दी थी.
(पीटीआई के इनुपट के साथ)