Advertisement

अब किन्नरों को महिला और पुरुष बनाएगी राजस्थान सरकार, अस्पतालों में होंगे मुफ्त ऑपरेशन

Rajasthan News: लिंग बदलने के लिए प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन करानेवाले ट्रांसजेंडर्स को राजस्थान सरकार 2.50 लाख रुपए तक की सहायता राशि देगी. अगर कोई किन्नर सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन कराएगा तो उसे एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा.

(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

राजस्थान में सरकार अब किन्नरों को महिला और पुरुष बनाएगी. राजस्थान सरकार ने देश में पहली सम्मान योजना लॉन्च की है. इसके तहत लिंग बदलने के लिए सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन किए जाएंगे. लिंग बदलने के लिए ऑपरेशन करानेवाले ट्रांसजेंडर्स को सरकार 2.50 लाख रुपए तक की सहायता राशि देगी. 

राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग ने इसके लिए उत्थान कोष का गठन किया है. इस कोष की स्थापना 10 करोड़ से की जा रही है.

Advertisement

विभाग के उपनिदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल ने कहा कि ट्रांसजेंडर्स का सरकारी अस्पतालों में मुफ्त ऑपरेशन करवाया जाएगा या कोई बाहर के अस्पताल से ऑपरेशन कराना चाहे तो 2.50 लाख रुपए की मदद दी जाएगी. जो भी ट्रांसजेंडर लिंग बदलवाने के इच्छुकहैं,  उन्हें सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग में आवेदन करने होंगे.

यह योजना राजस्थान के 20 हजार से ज्यादा ट्रांसजेंडर्स को सम्मान दिलाने के लिए गहलोत सरकार की पहल बताई जा रही है. डॉक्टरों ने कहा कि ट्रांसजेंडर्स में हार्मोनल इंबैलेंस यानी हार्मोन्स का असंतुलन होता है जिसकी वजह से वह पुरुष या स्त्री के रूप में पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाते हैं.

उसमें सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी के जरिए बदलाव किया जा सकता है .पहले यह देखा जाएगा कि ट्रांसजेंडर में लेडीज हार्मोन हैं या पुरुष हार्मोन्स, उसके अनुसार ही ये ऑपरेशन किया जाएगा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement