Advertisement

'रेप करने वाले को नपुंसक बना दो, शिवाजी महाराज ने भी तुड़वा दिए थे हाथ-पांव', राजस्थान के गवर्नर ने खुले मंच से की तीखी टिप्पणी

राजस्थान के गवर्नर हरिभाऊ बागडे ने कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों की पिटाई करनी चाहिए और रेप करने वाले लोगों को नपुंसक कर छोड़ देना चाहिए, तब जाकर ऐसे अपराध कम होंगे.

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे. (फाइल फोटो) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे. (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर ,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

दुष्कर्म और महिलाओं से छेड़छाड़ के बढ़ते मामलों को लेकर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बड़ी टिप्पणी की है. तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों की पिटाई करनी चाहिए और रेप करने वाले लोगों को नपुंसक कर छोड़ देना चाहिए, तब जाकर ऐसे अपराध कम होंगे.

राज्यपाल ने सोमवार को भरतपुर जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में बढ़ते रेप की वारदातों को लेकर मंच से यह बात कही. कहा, "जब हमारे यहां (महाराष्ट्र में) शिवाजी महाराज का राज था, उस समय एक पटेल गांव का मुखिया रहता था. उसने रेप किया. इसके बाद शिवाजी महाराज ने ऑर्डर जारी किया. कहा- रेप करने वाले को मारो मत, इसके हाथ-पैर तोड़ दो. मरते दम तक वह वैसा ही रहा."

Advertisement

राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार होने पर लोग वीडियो बनाते हैं. यह बात ठीक नहीं है. किसी महिला के साथ छेड़छाड़ हुई तो उस आदमी को पकड़ो. वह आदमी है, आप भी आदमी हो और आपके साथ 2 से 4 लोग आ जाएंगे. जब तक यह मानसिकता हमारे मन में नहीं आएगी कि छेड़छाड़ करने वाले, रेप करने वाले को हम मौके पर जाकर रोकें, उसकी पिटाई करें, तब तक ये अपराध रुकने वाले नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि कानून से अपराधियों को डर लगता है या नहीं, ये नहीं मालूम. लेकिन 12 साल से कम उम्र वाले बच्चे-बच्ची से किसी ने छेड़छाड़ की, किसी ने रेप या कुकर्म किया तो उसे फांसी की सजा है, फिर भी ऐसे अपराध रुक नहीं रहे और रोज ऐसे मामले सुनाई देते हैं. जो बताता है कि अपराधियों में कानून का डर दिखाई नहीं दे रहा. कानून के डर के लिए क्या करना है, क्या आप सोच सकते हैं? आप सुझाव रख सकते हैं, कानून होते हुए ऐसी घटनाएं क्यों घटती हैं? यह सोचने वाली बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement