Advertisement

एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी... SDM थप्पड़कांड में नरेश मीणा को राजस्थान हाई कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है.

SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को हाई कोर्ट ने नहीं दी जमानत SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को हाई कोर्ट ने नहीं दी जमानत
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

राजस्थान उपचुनाव में हुए थप्पड़ कांड में नरेश मीणा को जमानत नहीं मिली. राजस्थान हाई कोर्ट ने नरेश मीणा को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी. हाई कोर्ट ने पूछा कि मुख्य आरोपी होने के नाते नरेश मीणा को हिंसा भड़काने का दोषी कैसे नहीं माना जाए?  

देवली-उनियारा उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को निचली अदालत से जमानत नहीं मिली थी, जिसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई भी हुई, लेकिन नरेश मीणा को उच्च न्यायालय से भी जमानत नहीं मिली. एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद समरावता में हुई हिंसा के मामले में नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया था. 

Advertisement

नरेश मीणा को छोड़कर सभी आरोपियों को मिल चुकी जमानत: वकील 

कोर्ट में सुनवाई के दौरान नरेश मीणा के वकील ने कहा कि पुलिस जानबूझकर ऐसे मामले बना रही है जिससे ये जेल से बाहर नहीं आ पाएं. नरेश मीणा पर कुल 24 मामले हैं और सभी राजनीति से प्रेरित हैं. समरावता हिंसा कांड में कुल 61 लोग गिरफ्तार किए गए थे, जिसमें नरेश मीणा को छोड़कर सभी को जमानत मिल गई है. 

बवाल, तोड़फोड़, आगजनी... राजस्थान में SDM को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा पुलिस कस्टडी से फरार 

नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को मारा था थप्पड़ 

नरेश मीणा ने उपचुनाव के दौरान एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद देवली के समरावता भड़की हिंसा में 20 से ज्यादा ग्रामीण और पुलिस वाले घायल हुए थे. इस मामले ने तूल पकड़ लिया था, जिसके बाद एसपी भारी पुलिस फोर्स लेकर नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. हाई कोर्ट ने इस मामले में केस डायरी तलब करते हुए सुनवाई के एक हफ़्ते बाद का समय दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement