Advertisement

इतना बड़ा कैंसर अस्पताल और ऐसी गंदगी? ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे का अंगूठा कुतर गया चूहा

राजस्थान के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल में गंदगी के चलते एक 10 साल के पेशेंट को बहुत कुछ झेलना पड़ा. वार्ड में लेटे बच्चे के पांव को चूहों ने काटना शूरू कर दिया और अंगूठा कुतर डाला.

अस्पताल में मरीज बच्चे का अंगूठा कुतर गया चूहा अस्पताल में मरीज बच्चे का अंगूठा कुतर गया चूहा
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

राजस्थान के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल में गंदगी का आलम यह है कि कैंसर मरीज एक बच्चे के पैर के अंगूठों को चूहों ने कुतर दिया है. चूहों के काट खाने से 10 साल के ब्ल्ड कैंसर से पीड़ित बच्चे के रोने पर जब परिजनों ने कंबल उठाकर देखा तो पैर के अंगूठे को चूहे खा रहे थे और उसके अंगूठे से खून निकल रहा था. परिजन भागकर डाक्टर के पास गए तो डाक्टरो ने नर्सिंग स्टाफ से पैर में दवा लगाकर पट्टी करा दी. मगर कैंसर के इस सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इस तरह की गंभीर लापरवाही पर किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई.

Advertisement

11 दिसंबर को बच्चे को ऑनकोलॉजी विभाग से पेडियाट्रिक विभाग में शिफ्ट किया गया था. रात को सोते हुए उसके साथ ये हादसा हुआ. स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट यानी एससीआई अस्पताल में हर तरफ़ गंदगी होने की वजह से कुत्ते, बिल्ली और चूहे घूमते रहते हैं. वहां निर्माण कार्य होने की वजह से सुरक्षाकर्मी भी नहीं लगे हैं. स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट के अधीक्षक डाक्टर संदीप जसूजा ने कहा कि बच्चे के चूहे काटने की सूचना मिली है. उसका समुचित इलाज जारी है. भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं.

पहले भी अस्पतालों में हुई ऐसी घटना

जुलाई 2023 में भी जोधपुर के एमडीएमए अस्पताल में एक मरीज़ का पैर चूहा कुतर गया था. वहीं मई 2022 में कोटा के एमबीएस अस्पताल में तो मरीज की आँख तक को चूहा कुतर दिया था. इसके अलावा जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में शव को चुहा कुतर खाया था.

Advertisement

हाल में पश्चिम बंगाल के बंकूरा से और भी भयानक खबर आई थी. यहां अस्पताल आई एक गर्भवती महिला की अचानक ही प्रीमेच्योर डिलीवरी हो गई. ड्यूटी पर मौजूद नर्सों को बुलाया गया तो मां को प्रसूति वार्ड में ले जाया गया. कुछ देर बाद जब परिजन बच्चे को देखने आये तो देखा कि बच्चा वहां नहीं है. एक कुत्ता बच्चे को मुंह में लेकर भाग रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement