Advertisement

राजस्थान: दो ट्रकों के बीच आई कार, हादसे में 3 की मौत, तीन घायल

जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमारला जागीर मोड़ के पास एक ट्रक अचानक मुड़ गया, जिससे उसके पीछे चल रही कार उससे टकरा गई. इसके तुरंत बाद, कार को उसके पीछे चल रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) कैलाश चंद ने कहा, कार दोनों ट्रकों के बीच आ गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार दो ट्रकों के बीच में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मासूम सहित तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. सभी जयपुर से सीकर के खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे.

जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमारला जागीर मोड़ के पास एक ट्रक अचानक मुड़ गया, जिससे उसके पीछे चल रही कार उससे टकरा गई. इसके तुरंत बाद, कार को उसके पीछे चल रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) कैलाश चंद ने कहा, कार दोनों ट्रकों के बीच आ गई.

Advertisement

एएसआई ने कहा कि कार में सवार छह लोगों में से तीन राहुल सिंह (30), अमित चौधरी (29) और लल्लन सिंह (27) की मौत हो गई और चार साल के बच्चे सहित बाकी लोग घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि घायलों में से दो को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है, जबकि बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. चंद ने कहा, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement