Advertisement

Rajasthan Borewell Accident: राजस्थान में 32 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को एक 5 साल का बच्चा 32 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. इस घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया.

यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.
aajtak.in
  • झालावाड़,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को एक 5 साल का बच्चा 32 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. इस घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया. घटना दोपहर करीब 1:15 बजे की है, जब प्रहलाद नाम का बच्चा खेत में खेल रहा था. खेलते समय वह एक पत्थर की स्लैब पर बैठा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से बोरवेल में गिर गया. उस वक्त उसके माता-पिता खेत के दूसरी तरफ काम में व्यस्त थे.

Advertisement

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बच्चा इस समय 32 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है और बेहोश बताया जा रहा है. मौके पर NDRF और SDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. झालावाड़ के एसडीएम छत्रपाल चौधरी ने बताया कि बच्चे को निकालने के लिए विशेष मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

प्रहलाद के पिता कालूलाल ने बताया कि बोरवेल दो दिन पहले खोदा गया था, लेकिन उसमें पानी नहीं निकलने के कारण उसे बंद करने का फैसला किया गया था. एसडीएम ने बताया कि बोरवेल को भरने का काम चल रहा था, इसलिए बच्चा ज्यादा गहराई में नहीं गिर सकता.

बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए चार JCB मशीनें लगाई गई हैं. मौके पर एक मेडिकल टीम भी मौजूद है और बच्चे को ऑक्सीजन पाइप के जरिए पहुंचाई जा रही है. DSP जयप्रकाश अटल ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement