Advertisement

Rajasthan: कलेक्ट्रेट में सरकारी योजनाओं के पोस्टर लगाते समय दो युवकों को लगा करंट, एक की मौके पर मौत

करौली जिला कलेक्ट्रेट परिसर में दो युवक सरकारी योजनाओं के पोस्टर-बैनर लगा रहे थे तभी दोनों को करंट लग गया. इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

करौली में युवक की करंट लगने से मौत (सांकेतिक फोटो) करौली में युवक की करंट लगने से मौत (सांकेतिक फोटो)
गोपाल लाल माली
  • करौली,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

राजस्थान के करौली जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सरकारी योजनाओं के पोस्टर लगाते समय दो युवकों को करंट लग गया. इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. करंट से युवक की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.  

करौली के थाना अधिकारी ने बताया कि प्रकाश माली पुत्र हरि और सोनू पुत्र दिनेश सरकारी योजनाओं का पोस्टर-बैनर लगाने  कलेक्ट्रेट परिसर गए थे. कलेक्ट्रेट परिसर में पोस्टर-बैनर लगाते समय दोनों करंट की चपेट में आ गए, जिसमें प्रकाश गंभीर रूप से झुलस गया. जैसे ही लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement

परिजनों ने की आर्थिक मदद की मांग

इस घटना के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग करने लगी. पुलिस अधिकारी भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वहां मौजूद लोग मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी समेत सरकारी योजनाओं का लाभ देने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जिला प्रशासन हमारी मांग पूरी नहीं करेगा तो जिला अस्पताल से परिजन शव नहीं उठाएंगे और उसका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement