Advertisement

राजस्थान: अलवर के ज्वेलरी शोरूम में लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

कोतवाली थाना के अंतर्गत ओम ज्वेलर्स के शोरूम में शुक्रवार की देर रात लाखों की चोरी हो गई. हैरानी की बात यह है मामला शहर के बीचो-बीच चूड़ी मार्केट का है. चोरी की वारदात का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इसमें चोर आराम से चोरी करता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस की ग्रस्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

अलवर के ज्वेलरी शोरूम में चोरी अलवर के ज्वेलरी शोरूम में चोरी
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

राजस्थान के अलवर में बेखौफ चोर खुलेआम चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अलवर शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चोरों ने एक ज्वेलरी के शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर दुकान के काउंटर में रखे लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए. चोरी की पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement

दरअसल, कोतवाली थाना के अंतर्गत ओम ज्वेलर्स के शोरूम में शुक्रवार की देर रात लाखों की चोरी हो गई. हैरानी की बात यह है मामला शहर के बीचो-बीच चूड़ी मार्केट का है. चोरी की वारदात का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इसमें चोर आराम से चोरी करता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस की ग्रस्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ज्वेलरी शोरूम के मालिक मुकेश खंडेलवाल ने बताया उनके चौकीदार ने उनको सूचना दी कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं. जब वो मौके पर आए तो पता चला की चोरी हुई है. कोतवाली थाना पुलिस को भी चोरी की सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचंकर घटना का जायजा लिया. दुकान मालिक ने बताया उनके काउंटर पर लगभग 15 किलो माल रखा हुआ था, जिसकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

Advertisement

उन्होंने पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा कि अगर पुलिस की गस्त व्यवस्था बेहतर होती तो यह वारदात नहीं होती. पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी है. व्यापारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ सीसीटीवी कमरे में चोर चोरी करता हुआ नजर आ रहा है. यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गमछे में बांध कर ले गया चोरी का सामान

चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में एक चोर ज्वेलरी के शोरूम से चोरी करता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान शोरूम में रखे काउंटर से चांदी के जेवरात अपने गमछे में रखता हुआ व फिर सारा सामान लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है. चोर ने बड़े ही इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया. शोरूम से अपनी पसंद का सामान चोरी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement