Advertisement

ड्रग्स के नशे में भाई ने किया बहन का रेप, परिवार करने लगा बेटी के ही मर्डर की साजिश

नागौर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. ड्रग्स का नशा करने वाले भाई पर अपनी ही नाबालिग बहन के साथ रेप की वारदात का मामला सामने आया है. ये सच जानने के बाद बदनामी के डर से नाबालिग के परिजन पीड़ित बेटी की ही हत्या की साजिश रचने लगे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शरत कुमार
  • नागौर,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

राजस्थान के नागौर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. ड्रग्स का नशा करने वाले भाई पर अपनी ही नाबालिग बहन के साथ रेप की वारदात का मामला सामने आया है. और भी हैरानी की बात है कि ये सच जानने के बाद बदनामी के डर से नाबालिग के परिजन पीड़ित बेटी की ही हत्या की साजिश रचने लगे. जब रेप पीड़िता नाबालिग को इस बात की भनक लगी तो उसने फोन कर अपने जीजा से उसे बचाने की गुहार लगाई. घटना डीडवाना -कुचामन जिले के मकराना थाना क्षेत्र की है.

Advertisement

नाबालिग साली से फोन पर बातचीत के बाद जीजा ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस आरोपी भाई और एक अन्य को थाने लेकर आई. लेकिन, 2 दिन बाद ही पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया. इसके बाद जीजा ने अधिवक्ता के जरिए पॉक्सो कोर्ट में साली के साथ हुई दरिंदगी का मामला दर्ज करवाया है.

पीड़िता ने जीजा को बताई आपबीती

कुचामन थाना इलाके में रहने वाले जीजा ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि - 2020 में पीड़िता के बहन से मेरी शादी हुई थी. कुछ दिन पहले 15 साल की साली ने फोन कर रोते हुए बताया कि - 25 साल का उसका बड़ा भाई ड्रग्स का नशा करता है और नशे में उसने मेरे साथ 01 से 10 फरवरी तक रेप किया.

नाबालिग साली ने कॉल कर जीजा को बताया

Advertisement

जीजा के मुताबिक -मैंने साली को इस बारे में मम्मी -पापा को बताने की बात कही तो उसने कहा कि पापा खुद नशे में रहते है. और जब मां को बताया तो उसने बदनामी के डर से भाई की ही तरफदारी की. परिवार के लोगों ने मुझे बंधक बना लिया है और पढ़ाई छुड़वाकर मारपीट कर रहे हैं. कहते हैं कि -किसी को बताया तो जान से मार देंगे. मैने किसी का फोन लेकर आपको कॉल किया है. नाबालिग ने अपने जीजा को बताया कि - 'परिवार के लोग मुझे रिश्तेदार के यहां भेजकर मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं, जीजाजी प्लीज मुझे बचा लो.'

साले ने किया जुर्म कुबूल

पुलिस को सौंपी रिपोर्ट के जीजा ने बताया कि - जीजा का कहना है कि साली के फोन के बारे में मैने अपनी पत्नी (पीड़िता की बहन) को भी नहीं बताया था. साले को बुलाकर पूछा तो उसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए कहा कि 'मुझसे गलती हो गई. दुबारा ऐसी घटना नहीं होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement