Advertisement

'संविधान में उपमुख्यमंत्री जैसा कोई पद नहीं...', राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम के खिलाफ PIL दायर 

राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है. कोर्ट में PIL दायर करने वाले वकील ने कहा कि संविधान में उपमुख्यमंत्री जैसा कोई पद नहीं है और इन दोनों नेताओं ने इसी पद की शपथ ली है.

राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम के खिलाफ कोर्ट में PIL दायर (फाइल फोटो) राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम के खिलाफ कोर्ट में PIL दायर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

राजस्थान में बीजेपी ने जीत के बाद भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री और दीया कुमारी के साथ प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया है. शुक्रवार को भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के नए सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है, लेकिन दोनों डिप्टी सीएम की शपथ के साथ नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल जयपुर के एक वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. 

Advertisement

वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने बताया, "मैंने राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. संविधान में उपमुख्यमंत्री जैसा कोई पद नहीं है. यह एक राजनीतिक पोस्ट है और यह असंवैधानिक है."


बता दें कि बीते शुक्रवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित शपथग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्रा ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री और दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी, जिसके बाद उसी दिन सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने अपना कार्यभार संभाल लिया था. दीया कुमारी ने सचिवालय स्थित कार्यालय में शुक्रवार शाम को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कार्यभार संभाला था.  

राजघराने की दीया कुमारी के साथ डिप्टी CM बने डॉ प्रेमचंद बैरवा, दोनों के पास है ये सेम डिग्री

भजनलाल, गजेंद्र शेखावत समेत कई नेताओं ने खिलाई मिठाई

Advertisement

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित अन्य लोगों ने दीया कुमारी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी थीं. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी मौजूद थे. दीया कुमारी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी आशीर्वाद लिया था. 

Diya Kumari Net Worth: 75 लाख के गहने, शेयर बाजार में 15 करोड़ का निवेश... जानें राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास क्या-क्या?

राजस्थान में बीजेपी को 115 सीटों पर मिली जीत

राजस्थान में विधानसभा की 200 में 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा को 115 सीट पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस को 69 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. राज्य की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement