Advertisement

कुएं की चल रही थी खुदाई, अचानक में धंस गई मिट्टी, 3 लोगों की दबने से मौत

राजस्थान के सीकर में कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी धंस जाने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई. इसके बाद तीनों के शव को मिट्टी खोदकर बाहर निकाला गया. मरने वालों में दो नाबालिग हैं और तीनों एक ही परिवार के हैं.

कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से तीन लोगों की मौत कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से तीन लोगों की मौत
aajtak.in
  • सीकर,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

सीकर के एक गांव में कुएं की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धंस जाने से अंदर तीन लोग दब गए. दब जाने के कारण तीनों की मौत हो गई. मरने वालों में दो नाबालिग हैं. तीनों एक ही परिवार के बताए जाते हैं. हादसे के बाद हड़कंप मच गया. आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और मिट्टी हटाकर शवों को निकालना शुरू कर दिया.

Advertisement

बताया जाता है कि एक शख्स अपनी दो भतीजों के साथ कुआं खोद रहा था. तभी ये हादसा हो गया. यह घटना दांता रामगढ़ के राजनपुरा गांव का है. बताया जाता है कि खुदाई करते-करते अचानक से मिट्टी धंस गई थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. 

मौके पर पहुंचे डीएसपी जाकिर अख्तर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि  मिट्टी के अंदर दब जाने से दम घुटने के कारण तीनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान दांता रामगढ़ के राजनपुरा गांव के रहने वाले  किशन सिंह (40), विक्की उर्फ विकास (15) और राहुल (16) के रूप में की गई है. 

मिट्टी के नीचे दबे तीनों लोगों को स्थानीय लोगों ने तुरंत बाहर निकाला. इसके बाद तीनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement