Advertisement

बस के अंदर घुसा सांड, मचाया उत्पात, तोड़े शीशे और... कूदकर भागे ड्राइवर और कंडक्टर, VIDEO

जयपुर में पब्लिक प्लेस पर डरा देने वाला नजारा दिखा. संभवत: उस निकलने का रास्ता समझ न आने के चलते वह बौखलाकर ऐसा कर रहा था. इस दौरान ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर भागे.

बस के अंदर घुसकर सांड ने मचाया उत्पात, तोड़े शीशे बस के अंदर घुसकर सांड ने मचाया उत्पात, तोड़े शीशे
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

राजस्थान के जयपुर में पब्लिक प्लेस पर डरा देने वाला नजारा दिखा. यहां एक लो फ्लोर बस में सांड के घुसने से अचानक अफरा तफरी मच गई. बस के अंदर जरा सी जगह में बड़े सांड का घुस जाना अपने आप में हैरान करने वाला है. 

सांड ने बस के अंदर घुस कर दोनों ओर खिड़कियों के कांच तोड़ने शुरू कर दिए. संभवत: उसे बस से बाहर निकलने का रास्ता समझ न आने के चलते वह बौखलाकर ऐसा कर रहा था.

Advertisement

अचानक खड़ी बस में घुसे सांड को गुस्से में देख कंडक्टर और ड्राइवर की हवाइयां उड़ गई और दोनों बस की ड्राइवर सीट से कूदकर किसी तरह बाहर निकले. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 
 
वीडियो में सांड के चलते बस हिलती हुई दिख रही है. इस दौरान ड्राइवर और कंडक्टर ड्राइवर सीट की तरफ से निकलकर भागते दिख रहे हैं. बस के आसपास सड़कों पर खड़े लोग घटना का वीडियो बनाते रहे लेकिन लोगों पर सांड के हमले का डर लगातार बना रहा. हालांकि बाद में सांड को किस तरह बाहर निकाला गया इसकी जानकारी नहीं है.

बार-बार तंग किया तो सांड ने उठाकर पटका 

गौरतलब है कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा सांडों को छेड़ने और उनसे भिड़ने की कीमत कभी-कभी जान देकर चुकानी पड़ सकती है. बीते माह मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऐसा ही कुछ देखने को मिला.

Advertisement

जबलपुर के कैंट थाना इलाके के गैरिसन ग्राउंड में घूम रहे एक आवारा सांड के आसपास एक शख्स काफी देर तक घूमता रहा और बार-बार सांड के पास जाकर उसे छेड़ रहा था, इसी बीच गुस्से में आकर काले रंग के सांड ने सींगों में फंसा कर शख्स को उठाकर पटक दिया. जमीन पर गिरते ही युवक की सांसें थम गईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement