Advertisement

255 यूनिट ब्लड बरामद: राजस्थान पुलिस ने अवैध खून कारोबार मामले के पर्दाफाश का किया दावा, 3 गिरफ्तार

Rajasthan News: कार सवार तीन युवक मकराना से सवाई माधोपुर की ओर अवैध तौर पर खून लेकर जा रहे थे. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों के नाम श्रवण सिंह, आमीन और मोहम्मद जाबिर हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देव अंकुर
  • जयपुर ,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

जयपुर ग्रामीण के जोबनेर इलाके में पुलिस ने खून के अवैध कारोबार के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में 255 यूनिट ब्लड पकड़ा है. जबकि तीन युवकों की गिरफ्तारी की गई है.

जानकारी के मुताबिक, कार सवार तीन युवक मकराना से सवाई माधोपुर की ओर अवैध तौर पर खून लेकर जा रहे थे. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों के नाम श्रवण सिंह, आमीन और मोहम्मद जाबिर हैं. आरोपियों पर 255 यूनिट ब्लड को अवैध तरीके से खून का परिवहन करने का आरोप है.

Advertisement

पुलिस ने बीती रात नाकाबंदी कर रखी थी. जब चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया तो पता लगा कि उसमें कई यूनिट ब्लड के पैकेट मौजूद थे. पूछताछ करने पर कार सवार युवक घबरा गए और  उनके पास कोई दस्तावेज भी नहीं मिला. इस पूरे मामले में आगे की जांच के लिए औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया. 

पुलिस के मुताबिक, इस पूरे मामले में तीनों आरोपी बिना अधिकृत दस्तावेज के खून की तस्करी करने में शामिल थे. अभी तक की जांच में सामने आया है कि खून को किसी निजी ब्लड बैंक से लाया गया था और अवैध रूप से सवाई माधोपुर ले जाया जा रहा था. 

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या ब्लड को ब्लड डोनेशन कैंपों से इकट्ठा करके अपने राज्यों और जिलों में भारी कीमत पर बेचा जा रहा था? इस पूरे मामले में पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि खून के अवैध कारोबार का नेटवर्क कितना बड़ा है और उसमें कितने लोग शामिल हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement