Advertisement

RPSC पेपर लीक: मास्टरमाइंड के FB पर 1.5M फॉलोअर्स, महंगे मोबाइल और कारों का शौकीन; कोचिंग का भी मालिक

RPSC Paper Leak Case: मास्टरमाइंड सुरेश ढाका जयपुर में नामी 'उमंग क्लासेस' कोचिंग संस्थान का संचालक है. वह सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीने की तस्वीर साझा करता रहता है. महंगे मोबाइल और लग्जरी कारों का शौक रखने वाले आरोपी ढाका की पुलिस को अभी तलाश है.

पेपर लीक केस में मास्टरमाइंड सुरेश ढाका. पेपर लीक केस में मास्टरमाइंड सुरेश ढाका.
विशाल शर्मा
  • जयपुर ,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

राजस्थान...जहां न जाने कब पेपर लीक हो जाए... का स्लोगन आज हर किसी की जुबां पर है. क्योंकि यहां अब तक तमाम परीक्षाओं का पेपर लीक हो चुका है. एक बार फिर प्रदेश में शनिवार को सीनियर टीचर ग्रेड-2 परीक्षा (RPSC 2nd Grade Teacher Exam) का पेपर लीक हो गया. पेपर लीक करने वाले मास्टरमाइंड भी नेताओं के करीबी बताए जा रहे हैं. इसमें एक मास्टरमाइंड मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के सोशल मीडिया अकाउंट पर 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यहीं नहीं, उसके सभी सोशल मीडिया अकाउंट ब्लूटिक से वेरिफाइड भी हैं.

Advertisement

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सीनियर टीचर परीक्षा में सामान्य ज्ञान (GK) का पेपर लीक कराने में 4 मास्टरमाइंड हैं. इनमें दो तो रिश्ते में जीजा-साले हैं और एक पेशे से डॉक्टर है. इसमें से पुलिस ने सुरेश विश्नोई और डॉ. भजनलाल को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन सुरेश विश्नोई के जीजा सुरेश ढाका का भी नाम सामने आया है. 

जयपुर में 'उमंग' नाम की कोचिंग का भी संचालक.

कोचिंग संस्थान का मालिक है ढाका

सुरेश ढाका जयपुर में 'उमंग क्लासेस' नाम से कोचिंग संस्थान का संचालक है. जहां प्रदेश के हर जिले से युवा अपना भविष्य संवारने आते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता जिसको वो आदर्श मान रहे हैं, वो उन्हीं के भविष्य को बिगाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा.

मंत्रियों तक पहुंच

यहीं नहीं, मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की पहुंच सूबे की सरकार के मंत्रियों तक भी है. कई नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी वही हैंडल करता है. इसके आलावा उसके खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर 15 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

Advertisement
सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव सुरेश ढाका.

महंगे मोबाइल और लग्जरी कारों का शौकीन 

अक्सर मास्टरमाइंड सुरेश ढाका अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीने की तस्वीर शेयर करता रहता है. महंगे मोबाइल और लग्जरी कारों का शौक रखने वाला कोचिंग संचालक ढाका की पुलिस को अभी तलाश है. 

सुरेश ढाका ने अपने साले को भेजा था एग्जाम का पेपर.

पहले भी जा चुका जेल 

दरअसल, मास्टरमाइंड ढाका दो बार जेल भी जा चुका है. मूलरूप से सांचौर के गांव अचलपुर का रहने वाला सुरेश ढाका जयपुर में गुर्जर की थड़ी पर कोचिंग का चलाता है. यहीं नहीं, सुरेश ढाका पहले मनी लॉन्ड्रिंग और पेपर लीक मामले में जेल भी जा चुका है और एक बार फिर सीनियर टीचर परीक्षा का पेपर लीक में वो मास्टरमाइंड है. जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश है.

सुरेश के पिता मांगीलाल गांव के सरपंच हैं.

पता हो कि राजस्थान में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान के पेपर से कुछ घंटे पहले पुलिस ने शनिवार को 37 अभ्यर्थियों और सात विशेषज्ञों समेत कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पेपर को भी रद्द कर दिया गया. 

दो आरोपी जीजा-साले

पुलिस के अनुसार, राजस्थान लोक सेवा आयोग की आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान (GK) विषय के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार लोगों में इसका मास्टरमाइंड जोधपुर निवासी सुरेश विश्नोई और उसके जीजा सुरेश ढाका समेत पीराराम साहू और भूपेंद्र सारण शामिल हैं. 

Advertisement
उदयपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

दरअसल, राजस्थान एसओजी और पुलिस की टीमों ने पेपर लीक होने की गुप्त सूचना पर परीक्षार्थियों से भरी एक प्राइवेट बस को शनिवार सुबह बेकरिया थाना क्षेत्र में रोका था. इसी बस में यात्रा कर रहे परीक्षार्थियों के पास परीक्षा से पहले पेपर पहुंच गया था. 

10 लाख रुपये में सौदा 

जांच में 37 परीक्षार्थी लीक हुए पेपर के साथ पाए गए और मास्टरमाइंड सहित सात लोग अन्य डिवाइज के साथ मिले. ये सभी जालोर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि मास्टरमाइंड और स्कूल के वाइज प्रिंसिपल सुरेश विश्नोई ने पेपर उपलब्ध कराने के एवज में 10 लाख रुपये परीक्षार्थियों से लिए थे.  

CM गहलोत का ट्वीट

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पेपर को निरस्त करने की घोषणा की और कहा कि युवाओं से अन्याय नहीं होगा. गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, ''आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे होने वाली शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को निरस्त किया गया है जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय न हो. बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी. सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement