Advertisement

राजस्थान पेपर लीक मामला: बेंगलुरु एयरपोर्ट से पकड़ा गया मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण

राजस्थान पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इससे पहले बीते महीने पेपर लीक करने के आरोपी चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था. इसमें जालोर के तीन शिक्षक और सिरोही के एक शिक्षक पर कार्रवाई हुई थी.

पेपर लीक मामले का आरोपी मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण पेपर लीक मामले का आरोपी मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण
जयकिशन शर्मा
  • जयपुर,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

राजस्थान में सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक मामले में आरोपी मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को राजस्थान पुलिस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. सारण के अलावा सुरेश ढाका पर भी इतना ही इनाम है. इससे पहले बीते महीने पेपर लीक करने के आरोपी चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था. इसमें जालोर के तीन शिक्षक और सिरोही के एक शिक्षक पर कार्रवाई हुई थी.

Advertisement

भूपेंद्र सारण के घर पर चला था बुलडोजर

इसके अलावा पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. राजस्थान सरकार ने सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक मामले में प्रवेशिका संस्कृत स्कूल थलिया (जालोर) के प्रिंसिपल सुरेश कुमार, सिरोही के सरकारी स्कूल के सीनियर साइंस टीचर भागीरथ, महात्मा गांधी सरकारी स्कूल जसवंतपुरा (जालोर) के सीनियर संस्कृत टीचर रावतराम, सरकारी स्कूल झाब (जालोर) के जूनियर असिस्टेंट पुखराज को बर्खास्त कर दिया गया था.

24 दिसंबर को लीक हुआ था पेपर

गौरतलब है कि राजस्थान में ग्रेड 2 शिक्षक भर्ती 6 फेज में आयोजित की जा रही थी, जिसके लिए करीब 13 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. 24 दिसंबर को जनरल नॉलेज को पेपर होना था लेकिन पेपर शुरू होने से ठीक पहले पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Advertisement

इस दिन करीब 2 लाख उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे. पेपर लीक होने की खबर के तुरंत बाद परीक्षा रोक दी गई थी और जांच के आदेश दिए गए थे. राजस्थान में यह परीक्षा करीब पांच साल बाद आयोजित की जा रही थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement