Advertisement

राजस्थान के सीकर में अंतिम संस्कार के लिए जमा भीड़ पर मधुमक्खियों का हमला, 80 लोग जख्मी

सीकर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके अंतिम संस्कार के लिए बुधवार को लोग जुटे हुए थे. इसी बीच मधुमक्खियों के जत्थे ने हमला कर दिया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इसमें 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

भीड़ पर मधुमक्खियों का हमला (फाइल फोटो) भीड़ पर मधुमक्खियों का हमला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

राजस्थान के सीकर जिले में मधुमक्खियों ने भीड़ पर हमला कर दिया. ये हमला ऐसे समय पर हुआ जब लोग एक शख्स के अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठे हुए थे. मधुमक्खियों के इस हमले में 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

सीकर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके अंतिम संस्कार के लिए बुधवार को लोग जुटे हुए थे. इसी बीच मधुमक्खियों के जत्थे ने हमला कर दिया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इसमें 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह घटना रिंगस पुलिस स्टेशन इलाके के महरौली गांव की है.  

Advertisement

अंतिम संस्कार के लिए जुटे थे लोग

जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार को सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी, जिसकी पहचान सांवरमल नाम के व्यक्ति के रूप में हुई. उसके अंतिम संस्कार में रिश्तेदार और परिचित लोग शामिल हुए. जब शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए थे, इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया. इसमें 80 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है.  

80 से ज्यादा लोग हुए घायल

महरौली के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के इंचार्ज डॉ. राघव शर्मा ने बताया कि 80 से ज्यादा लोग मधुमक्खियों के हमले में घायल हो गए थे, जो इलाज के लिए सेंटर आए थे. हमने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद वो अपने घर चले गए.  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement