Advertisement

राजस्थान में तस्करी का अनोखा खेल, एंबुलेंस में ले जा रहे थे 50 लाख का डोडा पोस्त

राजस्थान के तस्कर पुलिस को झांसा देने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल तस्करी करने के लिए कर रहे थे. लेकिन पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक पाए और पुलिस ने डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

राजस्थान में डोडा पोस्त के तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार राजस्थान में डोडा पोस्त के तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शरत कुमार
  • जयपुर ,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST


राजस्थान में मादक पदार्थ के तस्कर आए दिन तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. कभी ये तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी के लिए कोरियर की गाड़ी तो कभी अन्य वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके. हद तो तब हो गई जब तस्कर एंबुलेंस में में डोडा पोस्त भरकर सायरन बजाते जाने लगे.

तस्करों ने एंबुलेंस की वजह से पुलिस को भी कुछ देर के लिए चकमा दे दिया और एक नाकेबंदी तोड़ डाली. लेकिन पुलिस को तबतक सूचना मिल गई, उसके बाद एंबुलेस का पीछा कर 50 लाख का डोडा पोस्त बरामद कर लिया साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. ये घटना बालोतरा जिले के बायतु कस्बे के कोसरिया रोड की है.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिली थी कि कोसरिया गांव की रोड से तस्कर एक एंबुलेंस में भारी मात्रा में डोडा पोस्त ले जा रहे हैं. सूचना पर बायतु के डीएसपी शिवनारायण चौधरी, बायतु एसएचओ भंवरलाल विश्नोई समेत टीम नेकोसरिया गांव की नाकाबंदी कर दी.

नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास

पुलिस को देखकर तस्करों ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया. इसी दौरान एंबुलेंस में सवार तस्कर एंबुलेंस छोड़कर मौके से भागने लगे. लेकिन पुलिस ने पीछा कर एक तस्कर को पकड़ लिया. वहीं दूसरा तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. उसके बाद एंबुलेंस की पुलिस ने तलाशी की और 6.80 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद कर लिया और पुलिस अन्य तस्कर की तलाश में जुटी गई. साथ ही डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त को लेकर भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

एंबुलेस से 50 लाख का डोडा पोस्त बरामद

बालोतरा एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि एंबुलेंस की आड़ में डोडा तस्करी करते एक तस्कर भोमाराम के पुत्र रूखाराम को ढाणी सनावड़ा से गिरफ्तार किया. कुंदन कंवरिया ने बताया कि मौके से जब्त डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रूपये है. पकड़े गए तस्कर से पुलिस डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त और फरार साथी के बारे में पूछताछ कर रही है. एसपी के मुताबिक जल्द ही तस्करी के बड़े खेल का पर्दाफाश होगा.

दो दिन में एक क्विंटल डोडा पोस्त बरामद

एसपी कुंदन कंवरिया के मुताबिक पिछले 2 दिनों में पुलिस ने दूसरी बार बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 11 क्विंटल डोडा पोस्तबरामद किया है. एसपी के अनुसार एक तस्कर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस की टीमें लगातार धरपकड़ में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement