Advertisement

क्या पहले से थी नसरुल्ला के पास पाकिस्तान जाने कि प्लानिंग? Visa की तारीख से शक के घेरे में अंजू

भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू को लेकर कुछ सवाल उठ रहे हैं. अंजू की मानें तो वह सिर्फ घूमने फिरने पाकिस्तान आई है. उसका पहले से कोई प्लान नहीं था. यह प्लान अचानक बना. लेकिन दूसरी तरफ देखा जाए तो अंजू का वीजा 4 मई से 2 अगस्त तक वैलिड है. तो क्या अंजू का पहले से ही पाकिस्तान जाने का प्लान था?

अंजू और उसके पति अरविंद. अंजू और उसके पति अरविंद.
aajtak.in
  • भिवाड़ी,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू के भाई ने बताया कि पहले उनका प्लान गोवा जाने का था. वहां अंजू की बड़ी बहन रहती हैं. लेकिन अंजू ने वो प्लान कैंसिल कर दिया और घर पर जयपुर जाने की बात बताई. लेकिन दोबारा फोन आया तो अंजू ने बताया कि वो अमृतसर में हैं. इसके बाद उनकी अंजू से कोई बात नहीं हुई.

Advertisement

राजस्थान से पंजाब होकर पाकिस्तान पहुंची अंजू बेशक यह कह रही है कि वो दो से तीन दिन में वापस भारत लौट आएगी. उसने परिवार वालों को भी यही बताया कि वो घूमने के इरादे से पाकिस्तान गई है. लेकिन अंजू की कुछ बातों पर गौर किया जाए तो कुछ सवाल जरूर उठ रहा हैं. क्या उसका पहले से ही पाकिस्तान जाने का प्लान था?

अंजू और उसके परिवार वालों की मानें तो उसका अचानक से घूमने का मन हुआ और वह उन्हें जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकल गई. अंजू ने भी यही बताया कि वो सिर्फ घूमने फिरने के लिए पाकिस्तान आ पहंची है. उसका वैसा कोई प्लान नहीं था. वहीं, अगर उसके वीजा की तारीख पर गौर किया जाए तो वह 4 मई से लेकर 2 अगस्त तक वैलिड है. यहीं से उसकी बातों पर शक पैदा हो रहा है कि यह प्लान अचानक से नहीं बना, बल्कि पहले से बनाया गया प्लान है. इसीलिए उसने पहले ही पाकिस्तान का वीजा बना लिया था. 

Advertisement

उधर, 'आजतक' से बातचीत में अंजू के भाई डेविड ने बताया कि उसे यह तो पता था कि उसकी बहन कहीं घूमने जा रही है. लेकिन ये नहीं पता था कि वो पाकिस्तान ही पहुंच जाएगी. डेविड ने बताया कि अंजू पहले अपनी बड़ी बहन के पास गोवा जाने वाली थी. लेकिन बजट ठीक नहीं बैठ रहा था इसलिए अंजू ने गोवा जाने का प्लान कैंसिल कर दिया.

डेविड के मुताबिक, ''अंजू ने गोवा का प्लान कैंसिल करने के बाद हमें बताया कि वह जयपुर जा रही है ताकि थोड़ा घूम-फिर सके. उसकी वहां एक सहेली भी रहती है. लेकिन वो 21 जुलाई को जयपुर की जगह पंजाब के अमृतसर पहुंच गई. उसने हमें वहां से फोन भी किया. लेकिन ये नहीं बताया कि वो पाकिस्तान जाने वाली है. पाकिस्तान के बारे में हमें भी खुद अभी पता चला है.''

डेविड ने बताया कि अंजू की उसके बाद से हमसे तो कोई बात नहीं हुई. लेकिन उसकी अपने बच्चों से बात हुई है. अंजू उन्हें बता रही थी कि वो दो से तीन दिन में भारत लौट आएगी.

उधर, अंजू के पति अरविंद का कहना है, ''मेरी पत्नी मुझे झूठ बोलकर भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंच गई है. उसने मुझे कहा था कि वो जयपुर अपनी किसी सहेली के पास जा रही है. 4 दिन तक मेरी उससे WhatsApp के जरिए बात भी होती रही. लेकिन रविवार को मुझे पता चला कि वो जयपुर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लाहौर में है. पहली बार उसने मुझसे झूठ बोला, जो कि बिल्कुल गलत है. अब मेरे बच्चे ही तय करेंगे कि हम अंजू के साथ रहेंगे या नहीं.''

Advertisement

वहीं, 'राजस्थान तक' के ललित यादव से अंजू ने बात की. उसने बताया कि हां मैंने पाकिस्तान जाने की बात किसी को नहीं बताई. लेकिन मैं 2 से 3 दिन में लौट आऊंगी. उसने बताया कि वो इस समय वो पेशावर से आगे दीर अपर इलाके में है और सुरक्षित है. अंजू ने कहा, ''मैं यहां घूमने आई हूं. मैंने सभी लीगल फॉर्मेट को फॉलो किया है. सब कुछ प्लानिंग और तैयारी करके आई हूं और यहां एक शादी थी उसमें भी शामिल होना था. मैं बाघा बार्डर से पाकिस्तान पहुंची हूं. सबसे पहले मैं भिवाड़ी से दिल्ली आई थी. दिल्ली से अमृतसर पहुंची. उसके बाद बाघा बॉर्डर फिर वहां से पाकिस्तान पहुंची हूं.''

'फेसबुक के जरिए हुई थी नसरुल्ला से दोस्ती'

अंजू ने कहा कि लोग मुझे लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं कि मैं पाकिस्तान में नसरुल्लाह से सगाई करने आई हूं. लोग इसे सीमा हैदर मामले से भी जोड़कर देख रहे हैं तो मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मेरा मामला सीमा जैसा नहीं है. मैं 2 से 3 दिन में वापस भारत लौट आऊंगी. नसरुल्ला से फेसबुक के जरिए साल 2020 में मेरी बातचीत शुरू हुई थी. लेकिन लोग बेवजह मेरा नाम उसके साथ जोड़ रहे हैं.

Advertisement

अंजू से शादी का कोई प्लान नहीं: नसरुल्लाह

वहीं, नसरुल्लाह ने भी लव अफेयर की बात को नकारते हुए कहा कि अंजू जल्द ही भारत लौट जाएगी. उसने कहा कि उसका अंजू से शादी करने जैसा कोई विचार नहीं है. पेशावर से करीब 300 किलोमीटर दूर जिले के कुलशो गांव से फोन पर नसरुल्लाह एक न्यूज एजेंसी को बताया कि अंजू पाकिस्तान की यात्रा पर है. हमारी शादी करने की कोई योजना नहीं है.

(इनपुट: ललित यादव)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement